Varun Dhawan Video Viral: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चाओं में बने हुएं है। इसी बीच एक्टर किसी और वजह से भी चर्चाओं में आ गए हैं।
दरअसल, एक्टर का मुंबई मेट्रो के अंदर ओवरहेड मेटल रॉड से लटककर पुल अप करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो सामने आने के बाद महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इस पर रिएक्ट करते हुए इसे अपराध बताया।
वरुण ने ही शेयर किया था वीडियो
एक्टर वरुण धवन सिनेमा हॉल में सरप्राइज विजिट करने के लिए शनिवार के दिन ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई मेट्रो स्टेशन में सफर करते नजर आएं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा था कि वो किस थिएटर जा रहे हैं।’
🚨BIG NEWS #MumbaiMetro publicly calls out #VarunDhawan for stunts in moving coach 🤯
“Do not try this in metro”⚡- MUMBAI METRO WARNS
Mumbai’s metro coaches are built to move people efficiently, not to host impromptu action scenes.
P.S : Civic sense comes with Education ,… pic.twitter.com/anNJCnoVBZ
— Amitabh Chaudhary (@mithilawaaaala) January 27, 2026
फिर कुछ ही देर बाद वरुण के सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें वो मेट्रो कोच के अंदर ओवरहेड मेटल रॉड से लटककर पुल-अप करते नजर आ रहें हैं। वीडियो में उनके आसपास अन्य यात्री भी खड़े दिखे।
मुंबई मेट्रो की ओर से मिली एक्टर को चेतावनी!
वीडियो सामने आते ही मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड हरकत में आई और उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट से एक्टर का पुल-अप करते का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि- “इस वीडियो के साथ आपकी एक्शन फिल्मों की तरह डिस्क्लेमर होना चाहिए था, @Varun_dvn। महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश न करें। दोस्तों के साथ मेट्रो में ‘हैंग आउट’ करना ठीक है, लेकिन ये ग्रैब हैंडल लटकने के लिए नहीं होते।
इस तरह के काम मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 के तहत न्यूसेंस फैलाने और/या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी धाराओं के तहत दंडनीय हैं। अपराध की गंभीरता के आधार पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है तो दोस्तों, घूमो-फिरो, लेकिन वहां लटको मत। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें।”

23 जनवरी को वरुण की बॉर्डर 2 हुई रिलीज
23 जनवरी को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 3 दिन में करीब 121 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ फिल्म का सीक्वल है।
फिल्म की स्टार कॉस्ट
‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तरह ही है, या यूं कहे उसका स्विकल है, इसमें भी सभी एक्टर भारतीय सेना के जवान के रुप में देश की रक्षा करते नजर आएंगे। इसकी स्टार की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल इनके अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन, आन्या सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे।
