Varun Dhawan React on Trolling: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है। लेकिन उसके पहले कई यूजर्स ने सोशल मीडिया में बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद से वरुण धवन को ट्रोल कर रहें हैं, ऐसे में 20 जनवरी को एक इवेंट के दौरान वरुण ने ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया है।
Varun Dhawan React on Trolling: क्यों कर रहे वरुण को ट्रोल
बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज होने के बाद से ही वरुण धवन को उसमें उनकी एक्टिंग और स्माइल वाले रिएक्शन की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उस पर कई मीम्स भी बनाए गए। लेकिन ट्रेलर आने के बाद वरुण के फैंस उनकी तारीफ कर रहें।
View this post on Instagram
Varun Dhawan React on Trolling: इवेंट के दौरान वरुण ने ट्रोलर्स को दिया जबाव
20 जनवरी को बॉर्डर 2 से जुड़ा ब्रेव्स ऑफ द सॉइल ट्रिब्यूट ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें वरुण के साथ अहान शेट्टी भी नजर आए तब वरुण से सवाल किया गया कि टीजर लॉन्च होने के बाद से आपको ट्रोल किया जा रहा था, जो अब धीरे – धीरे कम हो रहा है, इस पर आप क्या कहेंगे?
इसके जबाव में एक्टर ने कहा कि- ‘मैं मानता हूं कि शोर को बंद करके अपने काम को बोलने देना चाहिए। ये सब चलता रहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए काम नहीं करता। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं, उसका पता शुक्रवार को चलेगा।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि-
‘मुझे फिल्म पर भरोसा है। एक अच्छी फिल्म बनाना बहुत जरूरी है। नंबर वगैरह से मुझे कोई लेना-देना नहीं है। मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। यही सबसे अहम बात है। जब लोग थिएटर जाते हैं, तो सब कुछ भूलकर सिर्फ एंटरटेन होना चाहते हैं। मैं उस सोच से आता हूं, जहां इंसान का काम बोलता है।’
इंस्टाग्राम परअहान शेट्टी के कमेंट के ट्रेंड पर किया सवाल
इवेंट के दौरान एक शक्स ने अहान से इंस्टाग्राम में कमेंट वाले ट्रेंड जिसमें सोशल मीडिया में हर दूसरा व्यक्ति बॉर्डर 2 का गाना लगाकर रील बना रहा है। उस पर लिख रहा है कि ‘अगर अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी उनकी पोस्ट पर कमेंट करेंगे, तो वो फिल्म बॉर्डर 2 देखने जाएंगे’, को लेकर सवाल किया गया तो

इस पर अहान ने कहा कि-
‘यह जनता का प्यार और सपोर्ट है। यह ट्रेंड काफी क्रेजी हो रहा है और हम सब इसे बहुत एंजॉय कर रहे हैं। यह एक तरीका है, जिससे हम अपने फैंस को कुछ वापस दे सकते हैं और इसके लिए हम जो भी हो सकता है, करेंगे। ‘
Also Read-Basant Panchami 2026: कब है बसंत पंचमी, जानिए शुभ मूहुर्त?
