Varanasi Gold Theft Case: वाराणसी। वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में हुई 2 किलो 122 ग्राम सोने की चोरी का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है यह चोरी वाराणसी पुलिस के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी स्वर्ण चोरी मानी जा रही है ।
3 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी बरामद
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की गई ज्वेलरी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है त्वरित कार्रवाई के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी चोरी की गई ज्वेलरी बरामद कर ली ।
केयरटेकर तारक ही मास्टरमाइंड
डीसीपी क्राइम सरवन टी के अनुसार, इस चोरी का मास्टरमाइंड घर का भरोसेमंद केयरटेकर तारक निकला, तारक ने पिछले 6 महीनों से चोरी की योजना बनाई थी पुलिस जांच में पता चला कि तारक ने खुद को बेकसूर दिखाने के लिए पुराने साथियों को घर की चाबी दी और चोरी के समय खुद पार्टी में शरीफ बनकर शामिल रहा. इसके साथ ही उसने जांच का ध्यान भटकाने के लिए ‘लंगड़े’ का नाटक भी किया ।
वाराणसी पुलिस की इस पेशेवर कार्रवाई पर पुलिस कमिश्नर ने खुलासा करने वाली टीम के लिए 1 लाख रुपये का नगद इनाम घोषित किया पुलिस ने न केवल आरोपियों को दबोचा, बल्कि चोरी हुए सोने की सुरक्षित बरामदगी कर एक मिसाल पेश की है. जांच में सामने आया कि तारक ने चोरी के लिए सभी छोटे-छोटे कदम पहले से प्लान कर रखे थे, घर के भरोसेमंद व्यक्ति के तौर पर उसने अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी और चोरी को अंजाम दिया ।
Also Read :- Mata Vaishno Temple Mp: जम्मू कश्मीर की तरह मध्यप्रदेश के इस शहर में विराजमान हैं माता वैष्णो!
