Vande Bharat: अगस्त में ट्रायल के बाद शुरू होगा संचालन
Vande Bharat : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पाटलिपुत्र के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है। रेलवे ने इस रूट के लिए कोच अलॉट कर दिए हैं और अगस्त के पहले सप्ताह तक ये रैक भोपाल पहुंच जाएंगे।
रैक आने के बाद 15 दिन का ट्रायल रन
रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक, “भोपाल-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए कोच अलॉट हो गए हैं और ट्रायल रन की तैयारी है।” रैक मिलने के बाद लगभग 15 दिनों तक ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। संचालन की संभावित तारीख सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह मानी जा रही है।
पहले सिटिंग कोच, बाद में स्लीपर सुविधा मिलेगी
इस रूट पर पहले चरण में वंदे भारत के सिटिंग क्लास कोच चलाए जाएंगे। इसके बाद जरूरत और सफलता के अनुसार स्लीपर क्लास की सुविधा भी जोड़ी जाएगी। वंदे भारत को मेंटेन करने के लिए रानी कमलापति स्टेशन पर तीसरी पिट लाइन पहले ही तैयार की जा चुकी है, जो जर्मन तकनीक से लैस है।
भोपाल से लखनऊ की दूरी अब 7-8 घंटे में पूरी होगी
फिलहाल भोपाल से लखनऊ के बीच सिर्फ सीमित ट्रेनों का विकल्प है, जिसमें से सप्ताह में तीन दिन चलने वाली भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस हमेशा वेटिंग में रहती है। वंदे भारत चलने से यह दूरी केवल 7 से 8 घंटे में तय हो सकेगी, जो पहले 9-11 घंटे में पूरी होती थी।
मेंटेनेंस के लिए ROH शेड भी तैयार
रानी कमलापति स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए ROH शेड भी बनाया जा रहा है, जहां कोच की नियमित जांच और मरम्मत की जाएगी। ये सभी संसाधन वंदे भारत के स्थायित्व और सुगम संचालन के लिए तैयार किए जा रहे हैं।
