वैलेंटाइन वीक मनाने गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे बॉयफ्रेड की मौत
लड़की के परिजनों ने दी खौफनाक मौत

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक
valentine week crime:- वैलेंटाइन वीक पर अपनी गर्लफ्रेड से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का यह मामला भितरवार इलाके का है. शिवपुरी जिले का रहने वाला युवक अपनी बहन के घर आया हुआ था. वहीं पास में रहने वाली प्रेमिका से मिलने वह आधी रात को उसके घर में घुस गया, जहां प्रेमिका के परिजनों ने युवक को देख लिया और उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की. बाद में युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने दी खौफनाक मौत
शिवपुरी जिले के बरउआ का रहने वाला गवेंद्र बघेल अपनी बहन के घर दो दिन पहले आया हुआ था. यही पास में उसकी प्रेमिका का घर भी है युवक गवेंद्र बघेल वैलेंटाइन वीक पर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था और मौका मिलते ही रविवार रात वह प्रेमिका के घर में घुस गया.
Read More:- Mp cm ghoshna: एमपी के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान, अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
बंधक बनाया लाठी डंडो से पीटा
घर में घुसते ही प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. फिर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. और हाथ-पैर बंधाकर तबतक मारा जबतक की वो मर नहीं गया. जब उसे ग्वालियर अस्पताल लेकर पहुंचे तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
valentine week crime:-युवक की हत्या के बाद प्रेमिका के परिवार के तीन लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी है और मामले में मुकदमा दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
