ENG vs WI 2nd ODI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह मैच रविवार रात कार्डिफ में खेला गया। अब सीरीज का आखिरी मैच 3 जून को द ओवल में खेला जाएगा।
Read More: Preity Zinta MI vs PBKS Qualifier 2: पंजाब की जीत पर खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा, वीडियो वायरल…
विंडीज ने कर्टी के शतक से 308 रन बनाए…
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। ओपनर ज्वेल एंड्रयू 0 पर आउट हो गए। इसके बाद ब्रैंडन किंग (59) और केसी कर्टी (103) ने 141 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।

इसके बाद कर्टी ने शाई होप (78 रन) के साथ 58 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की पारी 47.4 ओवर में 308 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 4 विकेट और साकिब मोहम्मद ने 3 विकेट लिए।
इंग्लिश ओपनर्स हुए फ्लॉप, जो रूट बने हीरो…
308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 2 रन पर दोनों ओपनर (स्मिथ और डकेट) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद जो रूट ने कमान संभाली। उन्होंने नाबाद 166 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने कप्तान हैरी ब्रूक (37 रन) के साथ 85 रन और फिर विल जैक्स (49 रन) के साथ 143 रन की अहम साझेदारी की।
Joe root Stars as England beat West Indies by 3 wickets in 2nd ODI
Match Details @ https://t.co/X0iXPcff1J#ENGvsWI #JoeRoot pic.twitter.com/CRoyKMlxe8— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 2, 2025

आदिल रशीद के साथ अंत में 24 रनों की साझेदारी करते हुए रूट ने इंग्लैंड को 48.5 ओवर में जीत दिला दी। वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट झटके।
मैच के अहम फैक्ट्स…
1. जो रूट वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 7082 रन हैं, जबकि इयोन मॉर्गन के 6957 रन थे।
2. इंग्लैंड ने 15वीं बार 300+ रन का टारगेट चेज किया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (14 बार) को पीछे छोड़ा है।
3. अब यह उपलब्धि केवल भारत (19 बार) से पीछे है।

