टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए-थरूर
क्रिकेट में कभी-कभी ऐसी पारियां आती हैं, जो सिर्फ स्कोरकार्ड नहीं बदलतीं, सोच भी बदल देती हैं. बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है । विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी एक पारी ने देशभर में चर्चा छेड़ दी है और बात अब सीधे टीम इंडिया तक पहुंच गई है।

84 गेंद, 190 रन और रिकॉर्डों की बारिश
वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन ठोक दिए। यह पारी सिर्फ बड़ी नहीं थी. बल्कि ऐतिहासिक भी रही। लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा. स्ट्राइक रेट और शॉट सिलेक्शन ने सबको चौंका दिया. मैच देख रहे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना था कि यह पारी उम्र से कहीं ज्यादा मैच्योर दिखी।
शशि थरूर: सचिन जैसी शुरुआत
कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वैभव की खुलकर तारीफ की. उन्होंने लिखा पिछली बार जब 14 साल की उम्र में किसी खिलाड़ी ने ऐसा खेल दिखाया था तो वह सचिन तेंदुलकर थे पूरी दुनिया जानती है कि सचिन आगे चलकर क्या बने। थरूर यहीं नहीं रुके । उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को टैग करते हुए कहा कि अब इंतजार का कोई मतलब नहीं है वैभव सूर्यवंशी को मौका मिलना चाहिए।

बिहार का तूफानी स्कोर: 574 रन
इस मैच में सिर्फ वैभव ही नहीं चमके। बिहार की पूरी टीम ने इतिहास रच दिया। 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाकर लिस्ट-A क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड: तमिलनाडु के 506 रन (2022-23) बना था.
बाकी बल्लेबाज भी फॉर्म में
- साकिबुल गनी ने 40 गेंदों में 128 रन सिर्फ 32 गेंदों में शतक बनाया उन्होंने भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया
- आयुष लोहारुका: 56 गेंदों में 116 रन बनाए हालांकि इतने बड़े स्कोर में भी वैभव और साकिबुल की पारियों के सामने बाकी प्रदर्शन थोड़ा दबा हुआ नजर आया।
