Vaibhav Sooryavanshi Star Player: 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कमाल का मुकाबला हुआ, जिसने देखा वाकई उस लम्हे को जीना अपने आप में गर्व की बात है, राजस्थान रॉयल्स की टीम से निकले नन्हें सितारे ने यूसूफ पठान को पीछे छोड़ते हुए 35 गेंद में 100 रन बना दिए। और IPL के इतिहास में दूसरे सबसे तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए है। मैं बात कर रहीं कर रहीं हूं, वैभव सूर्यावंशी की जो महज 14 साल के है। उन्होंने टीम को जीता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। और राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया।
Read More: RR vs GT Vaibhav Suryavanshi: सूर्यवंशी का निकला सूर्य, 35 गेंदों पर जड़ा शतक
View this post on Instagram
दूसरे नंबर के सबसे तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बने सूर्यावंशी…
आपको बता दें, पहले नंबर के सबसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी क्रिश गिल है, जिन्होंने ने 2013 में बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 30 बाल में सेंचुरी लगाई थी, और दूसरे नंबर पर यूसूफ पठान थे जिन्होंने मुंबई की टीम से 2010 में 37 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी। जिन्हें वैभव ने पीछे छोड़ दिया, वैभव ने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौंके लगाएं। सबसे कम उम्र में टी20 आईपीएल शतक लगाने और गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। और जब वो आउट हुए सभी ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई पूरा मैदान तालियों से गूंज रहा था।
View this post on Instagram
टीम की यादगार जीत….
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में सूर्यवंशी ने 101 रन की धमाकेदार पारी खेली । और वैभव के अलावा यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी चला जिन्होंने 70 रन बनाए। कैप्टन रियान पराग 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। RR की यह इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की।
View this post on Instagram
वहीं गुजरात टीम से शुभमन गिल ने 50 गेंद से 84 रन बनाए और टीम ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। और टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
पहले भी लगा चुके शतक…
बिहार में 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में महज 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. वैभव ने भारत U19 टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले एक मैच में उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाया था।
वैभव सूर्यवंशी 14 वर्ष और 23 दिन की उम्र में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरआर के लिए डेब्यू किया और इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
सूर्यवंशी ने दिया क्रेडिट…
वैभव ने बताया कि – उनकी बेहतरीन पारी के पीछे सिर्फ उनकी मेहनत नहीं है, बल्कि उनके माता पिता की भी मेहनत है, उनकी मम्मी 3 घंटे की नींद लेती की वो खेलने जा सके। और उनके पिता तो उनके पीछे लगे रहते है, की तू कर लेगा भले घर में कमाई नहीं है, लेकिन पिता ने हमेशा सपोर्ट किया। और उन्होंने अपने कोच राहुल द्रविण और अपने सीनियर्स को क्रेडिट दिया।
View this post on Instagram
वैभव की कई दिग्गजो ने की तारीफ…
Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
Salute to the spirit, the confidence, the talent… the young Vaibhav Suryavanshi… wow! #RRvsGT pic.twitter.com/kbiCgQxGam
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) April 28, 2025
HISTORY BY VAIBHAV SURYAVANSHI AT JAIPUR #GTvsRR #RRvsGT #vaibhavsooryavanshi
pic.twitter.com/tvWuYV15id— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) April 28, 2025
Wow !!! Vaibhav Sooryavanshi. What an incredible talent 🔥 Such a thrill to watch a stunning 35 ball century by this 14year old. This year IPL is lit ! The future of Indian cricket is bright. #Century #RRvGT #IPL2025#VaibhavSooryavanshi pic.twitter.com/2LWHThzTiR
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
