‘Another Round’ वाले आरोपी को जमानत
गुजरात हाई कोर्ट ने कहा कि आरोपी रक्षित चौरसिया का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वह एक स्टूडेंट है। इसलिए उसकी याचिका पर विचार करने की आवश्यक्ता है। कोर्ट ने कहा कि रक्षित पहले ही 9 महीने जेल में बिता चुका है।

Rakshit Chaurasiya Vadodara Bail: 1 की मौत, 7 घायल
बता दे कि, 13 मार्च 2025 को वडोदरा के करेलीबाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल थे। कार रक्षित चौरसिया चला रहा था, जो कि एक लॉ स्टूडेंट है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें रक्षित चौरसिया एक्सीडेंट के बाद कार के बाहर निकलकर सड़क पर जोर से चिल्लाता है- ‘Another Round’। इस घटना और आरोपी की इस हरकत की सोशल मीडिया में तीखी आलोचना हुई थी।
Rakshit Chaurasiya Vadodara Bail: नशे में था रक्षित
गुजरात पुलिस ने मामले में दाखिल अपनी चार्जशीट में बताया है कि आरोपी गाड़ी चलाते वक्त नशे की हालत में था। पुलिस के मुताबिक FSL रिपोर्ट में उसके शरीर में THC और कोडीन पाया गया था। इसके अलावा एक्सीडेंट के समय कार की स्पीड 140 किमी प्रति घंटे थी।

कोर्ट ने रखी शर्ते
Rakshit Chaurasiya Vadodara Bail: जमानत को लेकर हाई कोर्ट ने शर्तें रखी। रक्षित को 1 लाख रुपये के बॉन्ड के साथ जमानत दी।
- उसे पहले 6 महीनों तक वडोदरा शहर के संबंधित पुलिस स्टेशन में हर 15 दिन में हाज़िरी लगानी होगी।
- इसके बाद हर महीने हाजिरी लगानी होगी।
- उसे निर्देश दिया गया है कि वह गुजरात छोड़कर न जाए
- अपने पते में किसी भी बदलाव के बारे में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर को पहले सूचित करे।
बिगड़ैल रईसजादे और बेलगाम स्पीड: वडोदरा हिट एंड रन केस से पुणे पोर्शे कांड तक, कब बदलेगा सिस्टम?
hit and run case india अमीरों के शौक में 1 ज़िंदगी तबाह, तो कई घायल – ये हादसा हुआ था 13 मार्च को वडोदरा में जहां एक अमीर बाप की बिगड़ी संतान ने नशे में अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से 8 लोगों को रौंद दिया जिसमे एक महिला की मौके पर मौत हो गई तो कई घायल हुए।
Another Round बोलके चिल्लाना तो कभी किसी लड़की का नाम लेकर पुकारना और जब न कुछ समझ आया तो ॐ नमः शिवाय बोलना शुरू कर देना हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ तो लिया लेकिन सजा क्या मिलेगी वो देखना अभी बाकी हैं। पूरी खबर…
