Vaani Reveals Why Ileana Replaced Raid 2: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ जल्द आने वाली है, इस फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था। इस लॉन्चिंग इवेंट में लीड एक्टर के रुप में नजर आ रहे अजय देवगन और लीड रोल में नजर आ रही वाणी कपूर के साथ फिल्म के अन्य कई कलाकार भी मौजूद रहे। तभी एक ने सवाल किया कि आखिर इलियाना की जगह वाणी कपूर को क्यो लिया गया है? तभी से ये सवाल सुर्खियों में है। हालांकि उस दौरान वाणी कपूर ने कहा कि पहले वाली एक्ट्रेस से कोई जलन नहीं है।
View this post on Instagram
Read More: Sunny Deol Jaat Review: बॉक्स ऑफिस मे मचाया धमाल..लोगों ने कहा ‘फुल पैसा वसूल’
ट्रेलर लॉन्च के दौरान किए सवाल पर अजय ने दिया जबाव…
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिग के दौरान एक सवाल किया गया कि- अजय की पत्नी के रोल में इस बार इलियाना डिक्रूज क्यों नहीं हैं? और उनकी जगह वाणी कपूर क्यों?
अजय देवगन..
इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा कि- ‘ऐसा आप हॉलीवुड फिल्मों में भी देखते हो। शॉन कॉनरी के बाद भी कई लोग जेम्स बॉन्ड बने हैं। असल में लोग किरदार को फॉलो करते हैं, उसमें नए लोग आते रहते हैं।’
View this post on Instagram
वाणी कपूर..
वहीं इस पर वाणी कपूर ने जबाव देते हुए कहा कि- उनके और इलियाना के बीच किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है। आगे कहा कि, ‘पहले वाली एक्ट्रेस से कोई जलन नहीं है। हमारी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग काफी अच्छी है। एक्टर के तौर पर आपको बस अपना किरदार ईमानदारी से निभाना होता है, जैसा डायरेक्टर और राइटर बताते हैं।’
वाणी ने अपने रोल के बारें में बात करते हुए कहा कि- ‘इस फिल्म में मुझे अपना एक अलग अंदाज दिखाने का मौका मिला। ये एक फ्रेश एक्सपीरियंस रहा।’
View this post on Instagram
फिल्म में अहम किरदार में ये सितारें..
‘रेड 2’ फिल्म का डॉरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इसमें अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर ‘अमय पटनायक’ रुप में लीड रोल में नजर आएंगे वहीं वामी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। वहीं रितेश देशमुख खलनायक के रोल में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, साल 2018 में आई ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2′ की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी पर आधारित है। यह ‘रेड’ फिल्म का सीक्वल आयकर विभाग के अधिकारियों की रियल लाइफ के इनकमटैक्स छापों पर आधारित है। इसमें लीड एक्ट्रेस के रुप में इलियाना नजर आईं थी।
साल 2020 में फिल्म की हुई थी घोषणा..
अप्रैल 2020 में इस फिल्म की घोषणा की गई थी। फिल्मांकन साल 2024 के शुरुआती 6 महीने मुंबई, राजस्थान , उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हुआ। ‘रेड 2’ फिल्म की रिलीज डेट 1 मई 2025 निर्धारित की गई है।
View this post on Instagram
