Uttarpradesh diwas: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करके लिखा कि.. उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों और भाइयों, आप सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई.

उन्होंने लिखा की असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है.
सीएम योगी ने दी बधाई
इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि.. उत्तर प्रदेश के मेरे प्रिय प्रवासी बहनों और भाइयों, विदेश में रहकर अपने परिश्रम, प्रतिभा और मूल्यों के माध्यम से आपने उत्तर प्रदेश और भारत का मान वैश्विक मंच पर बढ़ाया है.
बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं
और हमारी सरकार आपके अनुभव और ज्ञान को प्रदेश की विकास यात्रा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आप सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं.
Uttarpradesh diwas: राजधानी को प्रयागराज से लखनऊ कर दिया गया
बता दें की साल 1902 में नार्थ वेस्ट प्रोविन्स का नाम बदल कर यूनाइटेड प्रोविन्स ऑफ आगरा एण्ड अवध कर दिया गया. साधारण बोलचाल की भाषा में इसे यूपी कहा गया. साल 1920 में प्रदेश की राजधानी को प्रयागराज से लखनऊ कर दिया गया.
संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया
और प्रदेश का उच्च न्यायालय प्रयागराज ही बना रहा और लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायपीठ स्थापित की गई. 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया.
इसका प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक ने दिया था
Uttarpradesh diwas: बता दें की जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा और मई 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की. इसका प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक ने दिया था.
