UTTARKASHI NEWS: इन दिनों कुछ लोगों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर छा जाने का जूनून इस कदर हावी हो गया है कि वे रील बनाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। जो कि बेहद चिंताजनक है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वीडियो शूट के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही।

UTTARKASHI NEWS:
UTTARKASHI NEWS: भागीरथी नदी में बह गई महिला
उत्तरकाशी के मणिकर्णिका में रील बनाते वक्त एक महिला भागीरथी नदी में बह गई। हादसे के वक्त महिला की मासूम बच्ची ‘मम्मी-मम्मी… चिल्लाती रही। महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
रील बनाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगाया
14 अप्रैल को मणिकर्णिका घाट पर एक महिला नदी में डूब गई। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की विशेषता (35) गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट पर गई थी, किसी वजह से वह नदी में डूबने लगी।
UTTARKASHI NEWS: सर्च अभियान जारी
इसे वहां पर मौजूद लोगों ने देखा। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व क्यूआरटी ने नदी व जोशियाड़ा बैराज की झील में बोट उतार कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का देर शाम तक पता नहीं चल पाया। महिला ने अपनी बेटी के पास मोबाइल देकर वीडियो बनाने को कहा था। बच्ची वीडियो बना ही रही थी कि इतनी देर में हादसा हो गया। अपनी आंखों के सामने मां को बहता देख बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी।
UTTARKASHI NEWS: कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही थी महिला
वीडियो की शुरुआत में महिला को बड़े आराम से नदी में जाते देखा गया। महिला के बाल खुले थे। वो कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही थी और रील बनवा रही थी। लेकिन तभी नदी के अंदर उसका बैलेंस बिगड़ गया। महिला ने अपना संतुलन खोया और उफनती नदी में बहने लगी। किनारे पर खड़ी बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाते रह गई। ये पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई।
