धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarkashi Disaster Rescue Operation 2025: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना, ITBP, NDRF, SDRF और पुलिस सहित सभी एजेंसियां युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। अब तक कुल 190 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
सुबह से 65 से अधिक लोगों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू
गुरुवार सुबह से ही हवाई रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई गई है। अब तक 65 से ज्यादा लोगों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से मातली और उत्तरकाशी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। रेस्क्यू किए गए लोग सरकार के प्रयासों के लिए आभार जता रहे हैं।
read more: भोपाल में 15 अगस्त को मिलेंगे 112 नए डायल 100 वाहन, पुलिस रिस्पॉन्स होगा और तेज़
मुख्यमंत्री धामी ने ग्राउंड पर पहुंचकर की समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।
राहत सामग्री और सड़क मरम्मत का कार्य भी तेज़
Uttarkashi Disaster Rescue Operation 2025: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत सामग्री हवाई मार्ग से पहुंचाई जाए। साथ ही बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र खोलने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, ताकि स्थानीय जनजीवन सामान्य हो सके।
read more: एमपी के जबलपुर में मिला सोने का भंडार,वैज्ञानिकों ने की पुष्टि,बदलेगी एमपी कि किस्मत
