Uttrakhand Weather:खबर उत्तराखंड प्रदेश की है जहां ठंड का असर अभी भी बना हुआ है, और मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार होली से पहले प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून और आसपास के इलाकों में आसमान साफ है, धूप निकल रही
वर्तमान में देहरादून और आसपास के इलाकों में आसमान साफ है और तेज धूप खिल रही है। हालांकि, हल्की से मध्यम हवाएं चलती रही हैं। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया।
मौसम को लेकर वैज्ञानिकों की राय
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल और हल्की हवाएं चल सकती हैं। सोमवार से पर्वतीय इलाकों में बादल छाने की संभावना जताई जा रही है, और उच्च इलाकों में हल्का हिमपात और बूंदाबांदी हो सकती है।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
सीएम ने एक्स कर लिखा कि खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है(Uttarakhand Weather)

Read More:- Chandra Grahan 2025 : होली के दिन चंद्र ग्रहण, 4 राशियों को करेगा प्रभावित
Uttarakhand Weather: तो वहीं आज उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के तहत रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आधुनिक वैलोड्रोम विकसित किया गया है। आगे सीएम ने एक्स करते हुए बोले कि यह सुविधा प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को साइकलिंग जैसे ओलंपिक स्पर्धा वाले खेलों में आगे बढ़ने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि हमारी सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
