पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी
बता दें कि वसंत पंचमी पर केदारनाथ, बदरीनाथ, चकराता से लेकर अल्मोड़ा, मुनस्यारी सहित तमाम पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद है। साथ ही बिजली और संचार सेवाएं भी बंद हो गई थी। हालांकि इन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है।

Uttarakhand Weather Warning: मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
भारी बर्फबारी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया। मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर आज उत्तराखंड के सभी जिलों में जमकर बारिश के आसार जताए। IMD के मुताबिक आज राज्य में 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। IMD ने आज, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल अल्मोड़ा, चम्पावत और US नगर जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली कड़कने, 50 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने का भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
स्कूलों में छुट्टियां घोषित
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा और देहरादून में आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। कल देर रात प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए। अधिकारियों को निर्देश हैं कि बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखें। सड़कें खोलने के लिए जगह-जगह JCB और स्नो कटर तैनात करने के निर्देश दिए गए।

Uttarakhand Weather Warning: 1 फरवरी तक बारिश
IMD ने पूरे उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जनवरी को भी पूरे राज्य में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। 29 और 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। 31 जनवरी को 5 पर्वतीय जिलों में बारिश बर्फबारी के आसार हैं। वहीं 1 फरवरी को भी भी पूरे राज्य में बारिश के आसार बन रहे हैं।
