
Uttarakhand road accident:
नेशनल हाईवे-309 की घटना
Uttarakhand road accident: खबर उत्तराखंड के रामनगर की है जहां, आज शुक्रवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की एक बस ने नेशनल हाईवे-309 पर चिलिक्या के पास एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
बतादें की बाइक सवार मां-बेटे में बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई,जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
Uttarakhand road accident:read more: मिर्जापुर के विंध्य धाम में भक्तों का लगा तांता, मां के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर
बस और बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत
मौजूदा लोगों ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो की बस नंबर UK 07P 2917 रामनगर से हरिद्वार होते हुए दोहरादून जा रही थी। जब बस चिल्किया के पास नया गांव पहुंची तभी सामने से आ रही एक ब्लैक कलर की बाइक नंबर UP 21 DB 8314 से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
बेटे की मौत,मां गंभीर रूप से घायल
बतादें कि हादसे में बाइक चला रहे युवक मोहम्मद तारूख खान उम्र 20 साल पुत्र, मोहम्मद फारूख खान,निवासी रामपुर यूपी की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं बाइक पर पीछे बैठी उनकी मां सईदा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घालय सईदा को नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया गया। डॉक्टरों ने मां सईदा को नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
Uttarakhand road accident: पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है… और बस चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।