Uttrakhand News: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली को लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक तापमान बढ़ गया् है। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पार्टी न सिर्फ जिला-महानगर स्तर पर बैठकों का दौर चला रही है, बल्कि संगठन को मजबूती से मैदान में उतारने के लिए बड़े नेताओं को पहले ही जिम्मेदारियां भी सौंप चुकी है।
Uttrakhand News: कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा, कि दिल्ली में होने वाली यह रैली बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वोट एक मौलिक अधिकार है और भाजपा ने पिछले चुनावों में सिर्फ वोट चोरी का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस इस रैली को लेकर बेहद उत्साहित है और प्रदेश स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।
READ MORE :Dry cold wave in Uttarakhand: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में सूखी ठंड का दौर जारी….
Uttrakhand News: भीड़ जुटाने के लिए जिले में बनाए गए पर्यवेक्षक
रैली में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेशभर में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उत्तरकाशी के पुरोला से बिहारी लाल, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, टिहरी से विधायक विक्रम सिंह नेगी,चमोली से पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, कोटद्वार से रघुवीर सिंह बिष्ट, महानगर कोटद्वार से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और हरिद्वार जिले से विधायक रवि बहादुर और अनुपमा रावत को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Read More-Urban Development Scheme started: छत्तीसगढ़ के शहरों में मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू
सरकार को घरेंगे
कांग्रेस का फोकस रैली में भारी भीड़ दिखाकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक दबाव बनाने पर है। बसों की व्यवस्था, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से संपर्क, जिलों में लगातार समीक्षा बैठकों और बड़े नेताओं के फील्ड दौरे इन सभी के जरिए पार्टी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी है।
