MLA Durgeshwar Lal MNREGA Case: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहाँ पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी के बैंक खातों में मनरेगा (MGNREGA) की मजदूरी जमा होने का खुलासा हुआ है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी पोर्टल के मुताबिक विधायक पद पर रहते हुए भी उनके नाम पर दिहाड़ी का भुगतान किया गया ।
MLA Durgeshwar Lal MNREGA Case: विधायक पद की शपथ और मनरेगा की दिहाड़ी साथ-साथ?
नियमों के मुताबिक मनरेगा योजना गरीबों और जरूरतमंदों को रोजगार देने के लिए है लेकिन यहाँ मामला कुछ और ही नजर आ रहा है । 2022 में विधायक चुने गए दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी निशा के नाम पर जॉब कार्ड सक्रिय थे पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, विधायक बनने के बाद भी उनके कार्यकाल के दौरान तीन अलग-अलग कार्यों के लिए 5,214 रुपये का भुगतान किया । अगर साल 2021 से 2025 तक का पूरा ब्योरा देखें तो इस दंपति को 11 अलग-अलग सरकारी कामों के लिए कुल 22,962 रुपये मिले हैं।
विधायक का बचाव: मुझे बदनाम करने की साजिश
मामले के तूल पकड़ते ही विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सफाई देते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा विधायक बनने से पहले मेरे पास जॉब कार्ड जरूर था, लेकिन अब यह सब मुझे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है यह मेरी छवि खराब करने का प्रयास है।
रिकॉर्ड रूम से फाइलें गायब, अब होगी वसूली
इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार की बू तब और गहरी हो गई जब मनरेगा सहायक ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय में इस काम से संबंधित कोई भी फाइल या हाजिरी रजिस्टर मौजूद नहीं है।
