खनिकर्म विभाग में नए पद, भूमि धंसाव से निपटने की तैयारी
Uttarakhand mining department jobs: धामी सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। राज्य कैबिनेट ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में 18 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। यह कदम राज्य में बढ़ती भूमि धंसाव और भूस्खलन जैसी घटनाओं से निपटने के लिए उठाया गया है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि आपदा प्रबंधन को भी मजबूती मिलेगी।
जैव प्रौद्योगिकी परिषद में संरचनात्मक बदलाव
कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद की विभागीय संरचना में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। अब हल्द्वानी मुख्यालय और देहरादून केंद्र के पदों को एकीकृत किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया और संचालन में सरलता आएगी।
read more: राजा की जगह अब मैं हूं इस परिवार का बेटा – सोनम के भाई गोविंद ने बहन को बताया गुनहगार
बाढ़ नियंत्रण को लेकर अहम निर्णय
बैठक में आसन नदी के दोनों तटों (भट्टा फॉल से आसन बैराज तक) के बाढ़ मैदान को लेकर अंतिम अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कुछ निर्माण कार्यों को अनुमन्य श्रेणी में शामिल किया गया है, जिससे विकास और पर्यावरण संतुलन दोनों का ध्यान रखा जा सकेगा।
स्वास्थ्य देखरेख परिषद का गठन
उत्तराखंड में राज्य सहबद्ध एवं स्वास्थ्य देखरेख परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है। यह परिषद स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और मानकों को सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी। यह निर्णय राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देखरेख वृत्ति आयोग अधिनियम 2021 के तहत लिया गया है।
महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सहायता फंड
Uttarakhand mining department jobs: मुख्यमंत्री महिला एवं बाल बहुमुखी सहायता निधि को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया। विदेशी मदिरा और बियर पर उपकर से प्राप्त राशि से यह फंड संचालित किया जाएगा। इस फंड का उपयोग महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, नवाचार कार्यक्रमों, आपदा में अनाथ हुए बच्चों और निराश्रित महिलाओं की सहायता के लिए किया जाएगा।
read more: खेरिज सब्जी विक्रेताओं ने की सूची में गड़बड़ी की शिकायत, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
