
मानसून का इंतजार हर साल होता है। लेकिन जब ये पानी राहत नहीं, तबाही बन जाए तो हर बूंद डराने लगती है। 6 अगस्त 2025, देश के कई राज्यों में बारिश ने वो मंजर दिखाया, जो इंसान को लाचार और बेबस बना देता है।
उत्तराखंड में पहाड़ दरके, रास्ते बंद
उत्तराखंड में मंगलवार का दिन तबाही का पैग़ाम लेकर आया। कर्णप्रयाग में भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। वहीं हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पर चट्टान गिरने से ट्रेनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई। देहरादून की रिस्पना नदी उफान पर है, और नैनीताल में NH-309 पर नदी का पानी सड़क को पार कर गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
हर राज्य में रेड, ऑरेंज, यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल, केरल, बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है:
-
केरल: रेड अलर्ट
-
कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी: ऑरेंज अलर्ट
-
बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश: यलो अलर्ट
ये कोई साधारण चेतावनी नहीं ये आने वाले विनाश की दस्तक है।
हिमाचल में 500 सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टियां
हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर हैं चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-कांगड़ा हाईवे बंद हो गया, शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू के स्कूल बंद कर दिए. कई इलाके पूरी तरह से संपर्कविहीन हो चुके हैं। मंडी के करसोग, शिमला के ठियोग और कुल्लू के कई सब-डिवीजन में प्रशासन ने ऐहतियातन स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश: बाढ़ में डूबे मकान, गिरती इमारतें
यूपी के 24 जिलों में बाढ़ का सीधा असर दिख रहा है। लखनऊ, प्रयागराज, बिजनौर, हापुड़ जैसे शहरों में हालात चिंताजनक हैं प्रयागराज के कई इलाकों में एक मंजिल तक घर डूब गए, हापुड़ में एक सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत 5 सेकंड में भरभराकर गिर गई एक महिला बाल-बाल बची बिजनौर में पुल पार करते वक्त एक स्कॉर्पियो नदी में बह गई, जिसे लोगों ने रस्सी से बाहर निकाला और 343 से ज़्यादा मकान बारिश में धराशायी हो चुके हैं।
बिहार में गंगा का कहर, श्मशान घाट तक डूबे
पटना, बक्सर, भोजपुर और बेतिया जैसे जिलों में गंगा और सोन नदी उफान पर हैं फतुहा में श्मशान घाट पानी में डूब चुका है, लोग मजबूरी में सड़क किनारे शव जला रहे हैं बेतिया में सड़क पर 4 फीट तक पानी भर गया है 71 स्कूलों को बंद कर दिया गया है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें ये तस्वीरें एक शांत नदी की नहीं, एक बेकाबू जल राक्षस की हैं।

देश के बाकी हिस्सों का हाल भी बेहतर नहीं
-
राजस्थान में बारिश धीमी पड़ी, लेकिन बाड़मेर, जैसलमेर में गर्म हवाएं फिर सक्रिय
-
मध्य प्रदेश में बारिश से ब्रेक, लेकिन उमस बढ़ गई
-
झारखंड में मानसून की रफ्तार धीमी लेकिन 11 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह
-
हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश, 3 दिन बाद भारी बरसात की चेतावनी
