चार धाम हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 12,769 करोड़
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज़्यादा प्रायोरिटी दी गई। चार धाम यात्रा को आसान, सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए, चार धाम हाईवे प्रोजेक्ट के तहत 12,769 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे को अपग्रेड किया जा रहा है।

‘जटिल परियोजनाओं को साकार किया’
CM ने कहा – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दूरदर्शी नेतृत्व में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से दुर्गम इलाके में भी जटिल परियोजनाओं को साकार किया गया है। हाल में उत्तराखंड में कुल 3,723 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क राज्य को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ रहा है।

Uttarakhand CM Dhami: कई परियोजनाओं को गति
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मसूरी-देहरादून कनेक्टिविटी (40 किमी, 4,000 करोड़ रुपए), हरिद्वार-हल्द्वानी हाई-स्पीड कॉरिडोर (197 किमी, 10,000 करोड़), ऋषिकेश बाईपास (13 किमी, 1,200 करोड़), देहरादून रिंग रोड और लालकुआं-हल्द्वानी-काठगोदाम बाईपास जैसी परियोजनाएं तैयारी एवं DPR चरण में हैं। इनसे गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों की आपसी कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी।
