CM Dhami Swadeshi Sankalp Run: पूरे देश में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। देहरादून में भी युवाओं के अंदर ऊर्जा और उत्साह का संचार करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। CM धामी ने देहरादून के गांधी पार्क से “स्वदेशी संकल्प दौड़” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना, उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित कर और स्वदेशी के प्रति जागरूक करना है। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

800 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया
यह दौड़ BJP युवा मोर्चा के देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें 800 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत गांधी पार्क से हुई और यह राजपुर रोड, घंटाघर, दर्शन लाल चौक, लैंसडौन चौक और कनक चौक होते हुए वापस गांधी पार्क पर आकर संपन्न हुई।

CM Dhami Swadeshi Sankalp Run: युवा देश की सबसे बड़ी ताकत – CM
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। युवा ही देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और ऐसे आयोजन उनमें ऊर्जा, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। दौड़ के खत्म पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
