1 फरवरी को हो सकता है बजट पेश
बता दे, केंद्र सरकार इस बार 1 फरवरी 2026 को बजट पेश कर सकती है। केंद्रीय बजट 2026–27 के निर्माण से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट परामर्श बैठक हुई। इसमें उत्तराखंड ने अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों, पर्यावरणीय संवेदनशीलता और राष्ट्रीय स्तर पर दी जा रही इको-सिस्टम सेवाओं को आधार बनाते हुए केंद्र सरकार के सामने मांगपत्र रखा।

Uttarakhand Demands Budget: उत्तराखंड का पक्ष
उत्तराखंड की ओर से राज्य की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों, पारिस्थितिक संवेदनशीलता और राज्य की राष्ट्र को प्रदान की जा रही महत्वपूर्ण इको-सिस्टम सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत मेमोरेंडम पेश किया गया। सीएम धामी की ओर से वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक में राज्य का पक्ष मजबूती से रखा।
देश का “वॉटर टावर”
बैठक में उत्तराखंड को देश का “वॉटर टावर” बताया गया। राज्य द्वारा प्रदान की जा रही पर्यावरण सेवाओं को देखते हुए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उत्तराखंड ने विशेष रूप से आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए शत-प्रतिशत राशि SDRF से वहन करने की मांग की है।
उत्तराखंड की मांगे

सीएम – बजट के लिए तैयार
Uttarakhand Demands Budget: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी बजट उत्तराखंड को क्लाइमेट रेजिलिएंट बनाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने में सहायक होगा। “विकसित भारत @2047” के संकल्प में उत्तराखंड अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है
