CM धामी ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने बजट सत्र गैरसैंण में ही प्रस्तावित किया था, लेकिन उस समय भराड़ीसैंण विधानसभा के अंदर मेंटेनेंस का काम चल रहा था, इसीलिए वहां सत्र आहूत नहीं हो पाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष में भी स्थिति स्पष्ट की थी। लेकिन इस बार सरकार पहले ही तैयार है कि बजट सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में आहूत किया जाएगा।

बजट सत्र की तैयारियों की प्रक्रिया तेज
वित्त विभाग की ओर से बजट सत्र की तैयारियों की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि करीब एक महीने पहले सभी विभागों को सूचना दी गई थी कि वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अपनी मांगें ऑनलाइन पोर्टल पर डाले। सभी विभागों ने अपनी मांगें पोर्टल पर दर्ज कर दी हैं और पोर्टल को बंद कर दिया गया । इसके अलावा विभागों की मांगों का परीक्षण पूरा हो चुका है।

Uttarakhand Budget Session 2026: 1 फरवरी को केंद्र सरकार का बजट
वित्त सचिव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करेगी। राज्य बजट को अंतिम रूप देने से पहले केंद्र सरकार के बजट का अध्ययन किया जाता है, क्योंकि यह प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होता है। केंद्र बजट के आधार पर राज्य बजट को फाइनल शेप दी जाती है, जब फाइनल शेप दी जाएगी इसके बाद इसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।
