1 मजदूर की तलाश जारी है, ड्रोन-थर्मल कैमरों से खोज
Uttarakhand Avalanche : उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को हुए हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा। 3 दिन बाद 3 शव मिले हैं। अब तक 7 मजदूरों की मौत, 1 की तलाश जारी
पहले लापता मजदूरों की संख्या 55 बताई जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को पता चला कि हिमाचल के कांगड़ा निवासी सुनील कुमार बिना किसी को बताए कैंप छोड़कर अपने गांव चले गए थे। परिजनों ने यह जानकारी दी।
रविवार को मौसम अच्छा होने के कारण तड़के बचाव कार्य शुरू किया गया। सेना ड्रोन और रडार सिस्टम के जरिए बर्फ में फंसे मजदूरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस ऑपरेशन में सात हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं।
Uttarakhand Avalanche : 200 से ज्यादा जवान तैनात
सेना और वायुसेना के अलावा आईटीबीपी, बीआरओ, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के 200 से ज्यादा जवान भी लापता मजदूरों की तलाश में जुटे हुए हैं।
हादसा चमोली के माणा गांव में 28 फरवरी को सुबह 7.15 बजे हुआ। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कार्यकर्ता मौली-बद्रीनाथ राजमार्ग पर एक कंटेनर हाउस में रह रहे थे, जब बर्फ का पहाड़ फिसल गया। सभी मजदूर इसका शिकार हो गए।
