Usman Khawaja Retirement: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास लेने का ऐलान किया।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा, जिसमें उस्मान ख्वाजा अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेलते नजर आएंगे। यह वही मैदान है जहां से उस्मान ख्वाजा ने साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था।
उस्मान ने किया रिटारमेंट का ऐलान
क्रिकेटर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संयास लेने की घोषणा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी पत्नी रेचल, बच्चे भी वहीं मौजूद थे। उस्मान ने कहा कि-
‘इस सीरीज में आते वक्त मुझे महसूस हो गया था कि यह मेरी आखिरी सीरीज हो सकती है। पत्नी से लंबी बातचीत के बाद लगा कि अब सही समय आ गया है। मैं खुश हूं कि SCG जैसे मैदान पर, अपनी शर्तों पर संन्यास ले पा रहा हूं।’

आगे कहा कि-
“क्रिकेट के जरिए भगवान ने मुझे मेरी कल्पना से कहीं ज़्यादा दिया, मेरे पास ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस खेल ने मुझे बेहतरीन दोस्ती और कई महत्वपूर्ण सबक सिखाए, लेकिन कोई भी करियर सिर्फ एक इंसान का नहीं होता, उसके पीछे कई लोगों का योगदान होता है। मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा समर्थन दिया, जो कभी हाइलाइट्स की रील में नजर नहीं आएंगे। आपके बलिदानों के लिए धन्यवाद।”
ख्वाजा ने बताया कि-
टीम के मेन कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड चाहते थे की उस्मान अभी संयास न लें, उन्होंने 2027 में भारत दौरे को लेकर भी चर्चा की। लेकिन वो संयास लेने का फैसले पर कायम हैं।
उस्मान ख्वाजा पहले मुस्लिम खिलाड़ी!
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान उन्होंने पाकिस्तान में जन्म लिया था, और वो ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर थे, जब ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती तब उस टीम में उस्मान ख्वाजा भी शामिल थे। और अब वो रेड – बॉल फॉर्मेट फॉर्मेट के शानदार प्लेयर अपना आखिरी मुकाबला 4 जनवरी को खेलेंगे।

उस्मान ने कितने मैच खेले?
उस्मान ख्वाजा ने 2011 में डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 87 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए, जिसमें 16 शतक शामिल है। अब वह अपने करियर का 88वां टेस्ट मैच खलेंगे।
उन्होंने अब तक 40 वनडे मैच में 42 की औसत से 1554 रन बनाए हैं, जबकि 9 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 241 रन बनाए हैं।
BBL और घरेलू मैच खेलेंगे उस्मान
क्रिकेटर ने अभी सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास लिया है, वो ब्रिसबेन हीट के लिए बिग बैश लीग में खेलते दिखाई देंगे और क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड में भी खेलते रहने की उम्मीद है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने ख्वाजा को लेकर क्या कहा?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि- ‘उस्मान ख्वाजा ने मैदान के अंदर और बाहर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है और उनका योगदान लंबे समय तक याद रखा जाएगा।”
