Watch Videos Meerut’s Muskaan : बोली अफसोस नहीं-प्रेमी के लिए जान भी दे सकती हूं
मोबाइल, आधार से खुला पति की हत्या का राज
Watch Videos Meerut’s Muskaan : रीवा के कुटी बाबा गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 12 मई की रात को हुई, जब महिला ने मोबाइल चार्जर की लीड से पति का गला घोंट दिया। दम तोड़ने के बाद भी वह 10 मिनट तक हाथों और कपड़ों से गला दबाती रही।
हत्या के बाद सास-ससुर पर आरोप
हत्या के बाद महिला ने अपने सास-ससुर पर आरोप लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को कमरे से मिले प्रेमी का आधार कार्ड और मोबाइल ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। कॉल डिटेल्स की जांच में भी साजिश की गहरी परतें सामने आईं।
बोली-प्रेमी के लिए जान भी दे सकती हूं
पुलिस पूछताछ में महिला ने माना कि वह मेरठ की चर्चित ‘मुस्कान केस’ से प्रेरित थी और अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या करने में कोई हिचक महसूस नहीं हुई। उसने खुलकर कहा, “प्रेमी के लिए जान भी दे सकती हूं, पति को मारने का कोई अफसोस नहीं।”
मोहन के तीन मासूम बच्चे अब अपने दादा-दादी के सहारे हैं। बच्चों की दादी कहती हैं कि बच्चे बार-बार पूछते हैं कि “मम्मी ने मोहन के तीन मासूम बच्चे अब अपने दादा-दादी के सहारे हैं। बच्चों की दादी कहती हैं कि बच्चे बार-बार पूछते हैं कि “मम्मी ने पापा को क्यों मारा?” यह सवाल सुनकर उनका दिल पिघल जाता है।परिवार का कहना है कि बहू की हरकतें पहले से संदिग्ध थीं, लेकिन इस हद तक भयंकर वारदात की उम्मीद किसी को नहीं थी।
आधार कार्ड और मोबाइल से खुला राज
लक्ष्मी की हावभाव देख पुलिस भी उलझन में पड़ चुकी थी कि आखिर मोहन की हत्या किसने की? भला मां-बाप अपने ही बेटे को क्यों मारेंगे? इस कशमकश में पुलिस लगातार उलझी हुई थी। पुलिस लक्ष्मी पर शक कर रही थी लेकिन तब तक सबूतों का अभाव था। जांच के दौरान उसके कमरे से पुलिस के हाथ लक्ष्मी के प्रेमी राकेश का आधार कॉर्ड और कंडोम का पैकेट मिला। दोनों एक ही जगह पर एक साथ रखे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पूरा मामला खुलता चला गया। पुलिस की पड़ताल के बीच ही लक्ष्मी को राकेश का फोन आया। वह जानना चाहता था कि मोहन के मर्डर में माता-पिता को हत्यारा घोषित करने का काम सफल रहा या नहीं?
फोन के चार्जर की लीड से गला घोटा
पति को मारने के लिए उसने फोन के चार्जर की लीड को ही हथियार बना डाला। इतनी बेदर्दी से उस लीड को कसकर मोहन का गला घोंटा कि लीड 10 जगह से टूट गई। मन नहीं भरा तो स्कार्फ, फिर हाथों से दबाया।
Read More :- JN.1 वैरिएंट, भारत में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि, 28 मौतें
Watch Now:-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
