ट्रंप की न्यूयॉर्क रैली में शामिल हुए कई सितारे
राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार अमेरिका में मतदान करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले हफ्ते ही मेल से वोट दिया था। चुनाव से पहले शनिवार तक 4.2 करोड़ से अधिक लोग मतदान कर चुके हैं।
चुनाव होने में सिर्फ 8 दिन बचे हैं
अमेरिका में चुनाव होने में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। ऐसे में ट्रंप और कमला हैरिस दोनों का चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। ट्रंप ने रविवार को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में अपनी आखिरी रैली की। ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान ट्रंप ने अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस भी किया।

अमेरिका में करीब 70% लोग इस साल होने वाले चुनाव से पहले वोटिंग कर सकते हैं। चुनाव से पहले मतदान की इस प्रक्रिया को उन्नत मतदान या चुनाव-पूर्व मतदान कहा जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 6 नवंबर को होना है।
न्यूयॉर्क रैली में शामिल हुए कई सितारे
एलन मस्क के अलावा पूर्व डेमोक्रेट नेता तुलसी गबार्ड, मशहूर टीवी एंकर टकर कार्लसन और पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइटर हल्क होगन भी ट्रंप की रैली में शामिल हुए थे। मंच पर मस्क ने मेलानिया का स्वागत किया। मेलानिया ने लोगों से ट्रंप को वोट देने की अपील की। उन्होंने ट्रंप को ‘अमेरिका का जादू’ करार दिया। इससे पहले मंच पर ट्रंप ने अपने बेटे बैरन को ‘इंटरनेट का बादशाह’ कहा था।

इस बार मेलानिया ट्रंप बेहद कम मौकों पर ट्रंप के साथ प्रचार करती नजर आई हैं। वहीं, एलन मस्क ने खुद को ट्रंप के प्रचार अभियान में झोंक दिया है। मस्क ने घोषणा की है कि वह 5 नवंबर के चुनाव तक हर दिन सात स्विंग राज्यों में किसी भी एक पंजीकृत मतदाता को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेंगे।
