US Open 2025: वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर लगातार तीसरी बार US Open क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मौजूदा चैंपियन ने चौथे राउंड में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को सीधे सेटों में मात दी। न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सिनर ने बुब्लिक को सिर्फ 1 घंटा 21 मिनट में 6-1, 6-1, 6-1 से हरा दिया। यह इस साल टूर्नामेंट का दूसरा सबसे छोटा मैच रहा।
Read More: Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, सुखजीत बने प्लेयर ऑफ द मैच…
लगातार 25वीं हार्डकोर्ट जीत…
सिनर की यह ग्रैंड स्लैम हार्डकोर्ट पर लगातार 25वीं जीत रही। मैच के बाद बुब्लिक ने मजाकिया अंदाज में उन्हें “AI-जेनरेटेड प्लेयर” बताया और उनकी मशीन जैसी सटीकता की तारीफ की।
jannik sinner is the 1st player at this years us open to break bublik‘s serve.
— g (@lewiswlls) September 1, 2025
क्वार्टर फाइनल में होगी ऑल-इटालियन टक्कर…
अब क्वार्टर फाइनल में सिनर का सामना अपने ही देश के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी से होगा। यह मुकाबला खास होगा क्योंकि पहली बार US Open क्वार्टर फाइनल में मुसेट्टी पहुंचे हैं। उन्होंने चौथे राउंड में स्पेन के जौमे मुनार को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया।
विमेंस सिंगल्स: ओसाका ने गॉफ को हराया…
विमेंस सिंगल्स में बड़ा उलटफेर हुआ, जहां पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका ने अमेरिका की स्टार कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। ओसाका 2020 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। ओसाका और गॉफ के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों ने 3-3 जीत दर्ज की हैं।
पहली बार ओसाका के फाइनल पहुंचने पर जनता में काफी उत्साह..
NAOMI OSAKA IS THROUGH TO THE QUARTERFINALS OF THE US OPEN FOR THE FIRST TIME IN 5 YEARS!!! 🥳🥳🥳🥳pic.twitter.com/GbJKN7oB4q
— Shank (@Shankballs) September 1, 2025
जोकोविच पहले ही क्वार्टर फाइनल में…
पुरुष वर्ग में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने जर्मन क्वालिफायर जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर टॉप-8 में जगह बनाई।
