US Open 2025: अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले गए यूएस ओपन 2025 महिला एकल फाइनल में बेलारूस की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार एरिना सबालेंका ने अमेरिका की उभरती खिलाड़ी एमांडा एनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6(3) से हराया। यह लगातार दूसरा मौका है जब सबालेंका ने यूएस ओपन जीता और वह सेरेना विलियम्स (2014) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
Read More: Messi FIFA World Cup 2026: FIFA वर्ल्ड कप 2026 पर मेसी का बड़ा बयान- ‘उम्र की वजह से खेलना कठिन..’!
एमांडा एनिसिमोवा दबाव नहीं झेल सकीं…
फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही एमांडा एनिसिमोवा दबाव में नजर आईं। पहले सेट के दूसरे गेम में ही उन्होंने अपनी सर्विस गंवा दी। हालांकि उन्होंने वापसी की कोशिश की और सबालेंका की सर्विस को दो बार तोड़ा, लेकिन लय को बरकरार नहीं रख सकीं। सबालेंका ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए लगातार पॉइंट जुटाए और पहला सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में मिली कड़ी चुनौती….
दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। एमांडा ने इस सेट में बेहतर खेल दिखाया और दो बार सबालेंका की सर्विस तोड़ने में सफल रहीं। हालांकि सबालेंका ने भी जवाबी हमला किया और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक खिंच गया। यहां भी एमांडा दबाव में टूट गईं और अहम अंक गंवा बैठीं। सबालेंका ने टाई-ब्रेकर 7-3 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।
🎾अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता।
🎾फाइनल में उन्होंने अमेरिकी अमांडा अनिशिमोवा को 6-3, 7-6 से हराया। यह सबालेंका का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। #USOpen2025 #Sabalenka #USOpen pic.twitter.com/QchydEUzWU
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) September 7, 2025
लगातार दूसरी बार फाइनल हार गईं एमांडा…
एमांडा एनिसिमोवा के लिए यह हार बेहद दर्दनाक रही। वह इस साल विंबलडन फाइनल में भी हार चुकी थीं और अब यूएस ओपन में भी उन्हें निराशा हाथ लगी। पूरे फाइनल में एमांडा ने 29 अनफोर्स्ड एरर किए, जो उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बने। हार के बाद वह कोर्ट पर ही फूट-फूट कर रो पड़ीं।
वर्ल्ड नंबर-1 @SabalenkaA को लगातार दूसरी बार #USOpen महिला सिंगल्स चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई।
अमांडा अनिसिमोवा को हराकर चौथा ग्रैंड स्लैम जीतना आर्यना सबालेंका की शानदार उपलब्धि है।
सबालेंका की यह जीत दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।@HemantSorenJMM pic.twitter.com/ChsfnIU4A2
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) September 7, 2025
सबालेंका का चौथा ग्रैंडस्लैम….
बेलारूस की एरिना सबालेंका ने अपने करियर का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। वह अब तक दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में वह अब तक खिताब से दूर हैं।
इस साल उनके लिए यह जीत बेहद खास रही क्योंकि फ्रेंच ओपन के फाइनल और विंबलडन के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सबालेंका पर दबाव था। लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए यूएस ओपन में शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया।
एरिना बनीं नई प्रेरणा….
इस जीत के साथ एरिना सबालेंका ने साबित कर दिया कि वह मौजूदा समय में महिला टेनिस की सबसे दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी लगातार सफलता ने उन्हें महिला टेनिस की नई आइकॉन बना दिया है। वहीं, एमांडा एनिसिमोवा के लिए यह हार सबक साबित हो सकती है, जिससे वह भविष्य में और मजबूत होकर वापसी कर सकेंगी।
