US Green Card: अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने के नियम अब और सख्त हो गए हैं. अमेरिकी इमिग्रेशन वकील ब्रैड बर्नस्टीन के मुताबिक अब किसी अमेरिकी नागरिक से शादी कर लेना स्वतः ग्रीन कार्ड की गारंटी नहीं है USCIS (United States Citizenship and Immigration Services) अब इस बात पर ध्यान दे रहा है कि पति-पत्नी वास्तव में एक साथ रहते हैं या नहीं. शादी सिर्फ फॉर्मलिटी नहीं हो सकती साथ रहना अनिवार्य है ।
Read More:- इतिहास बना: ज़ोहरान ममदानी ने कुरान पर शपथ लेकर संभाला न्यूयॉर्क का मेयर पद
अलग रहने वाले दंपती सावधान
जो दंपती अलग-अलग रहते हैं, उनके आवेदन खारिज होने का खतरा अधिक है बर्नस्टीन कहते हैं
रिश्ते में होना काफी नहीं, साथ रहना जरूरी है
USCIS ऐसे मामलों में साक्ष्यों की जांच करता है एक ही घर में रहना बैंक अकाउंट, बिल्स, फोटो और अन्य सबूत देखे जाते हैं ।
शादी की नीयत भी मायने रखती है
यदि अधिकारियों को लगे कि शादी सिर्फ इमिग्रेशन फायदे के लिए की गई है तो कानूनी शादी होने के बावजूद ग्रीन कार्ड नहीं मिलेगा .USCIS इस बात को बहुत गंभीरता से लेता है और कड़े जांच-पड़ताल के बाद ही निर्णय देता है।
