हाल ही मे अमेरिकी फेडरल reserve ने अपने ब्याज़ दरों मे 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है जिससे अब सबकी नज़र RBI पर टिकी है की क्या RBI भी भारत मे ब्याज़ दर घटाने की शुरुआत करेगा की नहीं I
हालांकि जानकारों का कहना है की मौजूदा परिस्थिति पर RBI पैनी नज़र बनाए हुऐ है पर भारत मे घरेलू महंगाई और रुपये पर दबाव के चलते आने वाले तिमाही बैठक मे ब्याज़ दरों मे किसी भी कमी के आसार फिलहाल नहीं हैं I
RBI के लिये मुख्य चिंता का विषय फिलहाल महंगाई है जिसका कारण लंबे मानसून अवधि के चलते फसलों को नुकसान और जिसकी वजह से खाद्य पदार्थो के मूल्य मे वृद्धि को माना जा रहा है इसके अलावा रुपये पर भी दबाव बना हुआ है और आने वाले समय मे महंगाई मे कमी के कोई आसार नहीं दिख रखे हैं इन्ही कारणों के चलते RBI फिलहाल ब्याज़ कटौती के मूड मे नहीं दिख रहा है I
RBI के लिये इस समय प्रमुखता देश मे वित्तीय स्थिरता लाने पर बना हुआ है और किसी तरह महंगाई पर काबू करने
को है और अगर 2025 के शुरुआत मे घरेलू आर्थिक स्तिथि मे सुधार और महंगाई मे कमी नज़र आएगी और रुपये
के आँकलन मे सुधार आएगा तब ही भारत मे ब्याज़ दरों मे कमी पर RBI विचार करेगा I