Urvashi Rautela Cannes 2025: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों वह 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं, लेकिन इस बार वो अपने लुक से वॉर्डरोब मालफंक्शन की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। कांस फेस्टिवल के तीसरे दिन जब वो कांस में पहुंची तो उनकी ड्रेस फटी हुई दिखी, जिसके बाद उनके ऊपर कई मीम्स बनाए गए। उन्हें फटी ड्रेस पहनकर पहुंचने पर ट्रोल किया गया। लेकिन उर्वशी ने अब इस पर रिएक्ट करते हुए ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया हैं।
Read More: Aishwarya Rai Cannes 2025: एक्ट्रेस ने इंडियन लुक से रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा…
आपको बता दें वो पहले दिन अपने तोते वाले क्लच और सतरंगी ड्रेस के वजह से ट्रोल हुई। फिर वो दूसरे दिन रिवॉल्विंग डोर में फंस गई और कांस फेस्टिवल के तीसरे दिन अचानक उनकी ड्रेस फट गई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।
उर्वशी ने फटी ड्रेस के पीछे का खोला राज..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी ने ड्रेस फटने का कारण बताया और कारण ऐसा जो दिल जीत ले उन्होंने कहा कि- ‘जैसे ही मैं इवेंट की ओर बढ़ रही थी, मेरी कार अचानक रुक गई। 70 साल की बुजुर्ग महिला रास्ते में आ गई। उन्हें बचाने के लिए मेरे ड्राइवर ने तुरंत कार रोक दी, जिससे मुझे धक्का लगा और मैं आगे की तरफ खिसक गई। और उस समय उनका गाउन फट गया’

एक्ट्रेस ने कहा कि – मुझे अपनी ड्रेस को लेकर कोई टेंशन नहीं थीं, बल्कि मुझे उस बुजुर्ग महिला की सुरक्षा के लिए आभार महसूस हुआ कि वो सुरक्षित हैं।
उर्वशी का कहना है कि – ‘उनके लिए मैं एक मुस्कान और एक सच्चाई पेश करती हूं। हमारे पहन गए कपड़ों में सुंदरता नहीं होती, बल्कि हमारे चुने गए फैसलों में होती है। ‘
बीते दिन पहनी थी ब्लैक गाउन…
रेड कार्पेट पर फटी ड्रेस में दिखीं थी उर्वशी..
उर्वशी ने कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन ‘ओ एजेंटे सीक्रेटो’ की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर नाजा सादे कॉउचर की एक ब्लैक सिल्की सैटिन गाउन पहन रखी थी। जब वह कैमरे के सामने पोज दे रही थीं, जैसे ही उन्होंने फ्लाइंग किस देने के लिए हाथ ऊपर किए, वैसे ही हर किसी का ध्यान उनके कंधे के नीचे तरफ गया, तभी उनकी ड्रेस में आर्मपिट के पास एक छेद नजर आया। पहले तो लोगों को लगा कि ये ड्रेस का डिजाइन हो सकता है, लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि ड्रेस फटी हुई थी।

ड्रेस की डिटेल और स्टाइलिंग..
उनका गाउन क्रू नेकलाइन, डीप स्वीटहार्ट नेक डिटेल, फुल स्लीव्स और प्लीटेड वॉल्यूमिनस स्कर्ट के साथ एक लंबी ट्रेन में था। लुक को उन्होंने ट्विस्टेड हेयर अपडू, पन्ना-कट बालियां, गुलाबी क्लच और कोरल ब्राउन लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया था।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो..
अब एक्ट्रेस की यह वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स के साथ-साथ फैशन क्रिटिक्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उर्वशी ने भी यह अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की लेकिन उन तस्वीरों को इस तरह से पेश किया गया है, कि उसमें ड्रेस का फटा हुआ भाग दिखाई नहीं दे रहा है।
Urvashi Rautela :- First Indian to have a torn dress at Cannes? pic.twitter.com/ZqePMasB4K
— raman (@Dhuandhaar) May 18, 2025
यूजर्स ने इस तरह दिए थे रिएक्शन..
यूजर ने किया था ट्रोल…
एक यूजर ने स्टोरी में वीडियो शेयर कर व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा कि- ‘देखो, मेहनत की इज्जत होनी चाहिए। बिचारी, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है।, एक यूजर ने पूछा, ‘क्या वहां वाकई छेद है?’ वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- ‘कान्स में फटी ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय?’, एक ने लिखा कि- ‘आखिर ये क्या कर के मांनेगी, अब तो ये फटे कपड़े भी पहनने लगी।’ वहीं एक ने लिखा- ‘छेद है और ये छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहीं, ये उल्टा फ्लॉन्ट कर रही हैं, गजब कॉन्फिडेंस है।’
कुछ यूजर्स ने की तारीफ…
कुछ लोगो ने उनके कॉन्फिडेंस और लुक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि- ‘उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ तो बनती है।” एक ने लिखा कि- ‘Urvashi in black is not fashion, it’s fatal attraction. Aag bhi sharma jaaye! #cannesqueen @urvashirautela 👸💫❤️’, एक ने लिखा कि- ‘🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥she is the charm of cannneessss 😍 DIVA and DEVINE’, एक ने उनके फैंशन शेन्स की तारीफ करते हुए लिखा कि- ‘can can beat her in fashion and beauty 😍😍😍😍’।

