Urfi Javed New look: उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके ड्रेस इतने यूनिक होते हैं कि लोग देखकर हैरान हो जाते हैं। इसी बीच अब उर्फी जावेद की पहनी ड्रेस के साथ अनोखा पर्स वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें कपड़े को लेकर नहीं बल्कि उनके बैग को लेकर सुर्खिया बटोर रहीं है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने बर्फ के बने बैग में अपना फोन रखे हुईं है। साथ ही रेट कार्पेट वाला लुक भी सामने आया।
Urfi Javed New look: उर्फी का अनोखी ड्रेसेस..
एक्ट्रेस की ड्रेस लजाबाव और अनोखी ड्रेसेस कभी कूकर तो कभी धागा तो कभी पॉलीथीन जैसी चीजों से बनी अनोखी ड्रेस में अक्सर उर्फी को देखा जाता हैं, कई बार वो कुछ ऐसा पहन लेती हैं कि लोगों का दिमाग ही काम करना बंद कर देता है। और लोग सोचते है अगली कौन सी चीज होगी जिसका इस्तेमाल करके वो अपने फैशन को स्टाइलिश अनोखा बनाएंगी।
View this post on Instagram
उर्फी का वीडियों वायरल..
उर्फी जावेद ने इस बार कपड़े की जगह अपने पर्स से ही सुर्खियों में बनी हुईं हैं। जिसमें बर्फ से बना बैग टांग रखा है, जिससे लगातार पानी टपकते दिखाई दे रहा हैं। इस दौरान उर्फी पैपराजी से भी बातें कर रहीं थीं। बात करने के बाद उन्होने आइस बॉक्स मंगाया और बैग उसमें रख दिया। पैपराजी ने उर्फी से पूछा कि फोन खराब हो जाएगा तो उन्होने हां में इसका जवाब दिया।

Urfi Javed New look: यूजर्स ने किए कमेंट..
उर्फी के इस वीडियों में यूजर्स जमकर कमेंट कर रहें हैं। एक ने लिखा, सेफ्टी पिन ड्रेस, अरे कहीं इधर हो गया फिर क्या होगा। एक ने लिखा, ”असली मजा तो कमेंट पढ़ने में है।” एक ने लिखा, ”रोजा है मेरा, क्या ही बोलूँ।” एक ने लिखा, ”ये नहीं सुधरने वाली है।” एक ने लिखा, ”कमाल करती हो उर्फी जावेद।” एक ने लिखा, ”ये तो कुछ अलग ही था।” इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
आईफा 2025 अवॉर्ड फंक्शन में उर्फी..
उर्फी जावेद का आईफा 2025 अवॉर्ड फंक्शन के ग्रीन कारपेट पर जलवा देखने को मिला, जहां उन्होंने एक स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट पहना था। हालांकि, इस इवेंट के दौरान एक दिलचस्प वाकया भी हुआ। पैपराजी द्वारा उन्हें घेरने और तस्वीरें लेने पर उर्फी थोड़ी नाराज हो गईं और उन्होंने पैपराजी पर गुस्सा जताया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी गुस्से में पैपराजी से बात करती हैं और इस वजह से वीडियो वायरल हो गया है।
उर्फी की यह प्रतिक्रिया उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच काफी चर्चा का विषय बन गई है। उनके फैशन सेंस और व्यक्तिगत स्टाइल के साथ-साथ इस तरह के पलों ने उन्हें और भी सुर्खियों में ला दिया है।
Urfi Javed New look: आईफा में लुक देख फैंस ने की तारीफ..
उर्फी जावेद की ड्रेस देख लोगों ने तारीफ करते हुए लिखा- वाह क्रिएटिविटी करना तो कोई आपसे सीखे वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मानना पड़ेगा हर बार ही कुछ नया लेकर आती हो कहां से लाती हो इतनी क्रिएटिविटी। वहीं कुछ लोगों ने उर्फी को जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा- ये कुछ भी पहन लेती है। वहीं एक ट्रोलर ने कमेंट करते हुए लिखा- ड्रेस तो अच्छी है, लेकिन इतनी हाइट भी होती तो अच्छा होता।

आईफा पर कहा..
उर्फी जावेद पैपराजी से बात करते हुए उर्फी जावेद से आईफा को लेकर सवाल पूछा गया था। पैपराजी ने कहा, ”अरे गजब आईस है ये तो। फोन खराब नहीं होगा उससे?” उर्फी बोलीं- ”हो गया।” इसके बाद पैपराजी ने कहा, ”इस बार धमाका होने वाला है आईफा में।” उर्फी ने कहा, ”हां देखना मैने क्या पहना है।” उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ हैं। जिसपर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
