Urfi Javed Video Viral: अपने डिजाइनर कॉस्ट्यूम के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद हमेशा अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन एक उर्फी एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार वो अपनी ड्रेस के लिए नहीं बल्कि अपने होंठो के वजह से सुर्खियों बनी हुई हैं। उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके होंठ सूजे हुए नजर आ रहें हैं, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। उनके फैंस को उनकी चिंता हो रही है।
उर्फी का हैरान करने वाला वीडियो आया सामने…
उर्फी का यह वीडियो सामने आते ही सब हैरान हो गए कि आखिर उर्फी की होठों में क्या हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी के होंठ काफी फूले हुए दिखाई दे रहें हैं, जिसकी वजह से उनका चेहरा काफी अजीब लग रहा हैं।

दरअसल उन्होंने अपने होंठ में लिप डिजॉल्वर इंजेक्शन लगवाया, जिसके चलते उनके होंठ इतने फूले हुए दिख रहें हैं।
वीडियो शेयर कर ट्रीटमेंट के बारें में उर्फी ने बताया…
इस ट्रीटमेंट के दौरान का उर्फी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया, जिसमें उर्फी के होठों पर डॉक्टर इंजेक्शन लगाते नजर आ रहीं हैं। उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि –
“नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को रिमूव करवाने का फैसला किया है क्योंकि वो हमेशा से ही गलत जगह पर लगे थे। मैं इन्हें दोबारा लगवाऊंगी, लेकिन प्राकृतिक रूप से। मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। लेकिन इसे रिमूव कराना दर्दनाक होता है।
और ये भी बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, ये सारे फैंसी क्लीनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते। आखिरकार मुझे @dr.rickson मिल गए, यकीन मानिए वो सबसे अच्छे हैं।”
View this post on Instagram
यूजर्स ने वीडियो में किए कुछ इस तरह से कामेंट…
एक यूजर ने लिखा कि- “क्यो बर्बाद कर रही हो अच्छी खासी शक्ल का…”, एक ने लिखा कि- “You are absolutely authentic.. More Power to you 💜👑”, एक ने उनकी हिम्मत की दाद देते हुए लिखा कि- “It needs lot of guts to showing her reality without any hesitation… Lots of love ❤gurlll❤️🙌”, एक ने लिखा कि- “It’s take lot of courage to show this 😭♥️♥️♥️”,एक ने लिखा कि- “It takes a lot of courage to show the raw & unfiltered footage 🔥”।
