
Urfi Javed ने समय रैना के शो में कंटेस्टेंट के व्यवहार पर जताई नाराजगी
कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार शो की जज के तौर पर पहुंची सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने कंटेस्टेंट्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्फी का कहना है कि शो के एक कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया।
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि शो के दौरान उनकी तुलना एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा से की गई, जिससे वह काफी आहत हुईं। उर्फी ने कहा कि इस तरह से सबके सामने उन्हें अपमानित किया गया, जो उनके लिए असहनीय था।
कूल बनने के लिए लोगों को बदनाम करना बंद करें
अपने पोस्ट में उर्फी ने लिखा, “मुझे लगता है कि मैंने मेमो कहीं खो दिया है। आजकल लोगों को लगता है कि व्यूज के लिए किसी को बदनाम करना या गाली देना बहुत कूल है। लेकिन अगर कोई मुझे मेरे बॉडी काउंट की वजह से जज करे या गाली दे, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। यह सब सिर्फ दो मिनट के फेम के लिए हो रहा है। जब मैंने उस कंटेस्टेंट से पूछा कि वह विकलांग होने का नाटक क्यों कर रहा है, तो वह गुस्सा हो गया और स्टेज पर मुझे सबके सामने गाली देने लगा।”
उर्फी ने आगे लिखा, “उसने मुझे स्लट शेम किया और मेरी तुलना मिया खलीफा से कर दी। मेरे बॉडी काउंट पर निराशा जताई। मुझे बहुत बुरा लगा। वहां मौजूद सभी लोगों को लग रहा था कि यह सब बहुत कूल है, लेकिन मेरे लिए यह काफी असहज करने वाला था।”
समय रैना को दोष नहीं देती
समय रैना को लेकर उर्फी ने स्पष्ट किया कि वह उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराती हैं। उन्होंने लिखा, “समय रैना मेरा दोस्त है और मैं उसे जिम्मेदार नहीं मानती। यह सिर्फ कंटेस्टेंट की हरकत थी। हालांकि, बाद में समय और पूरी टीम ने आकर मुझे सांत्वना दी।”
उर्फी जावेद के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फैंस ने उर्फी के सपोर्ट में कई कमेंट्स किए हैं और इस तरह के व्यवहार की निंदा की है।