Contents
आखिर इतना क्यों…
अभी तक आपने पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होने के चलते तलाक के कई मामले सुने और देंखे होंगे.लेकिन आपने क्या कभी ऐसा कोई मामला सुना है कि कोई पत्नी गवर्मेंट जॉब के एग्जाम के लिए कोई पत्नी अपने पति से तलाक ले।लेकिन ये सच हैं.
Read More: “Exposed: Shocking Secrets of Jyotish Revealed!”
UPSC EXAM: एग्जाम की तैयारी कराने की शर्त पर की थी शादी
UPSC EXAM: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती ने जयपुर के युवक से इस शर्त पर शीदी की थी कि वो उससे भारतीय लोक सेवा आयोग एक्जाम की तैयारी करने और उसका खर्चा उठाया.शादी के अगले ही दिन विवाहिता ने कहा कि शादी के 1 साल बाद पूरा होने पर आपसी सहमति से तलाक लेंगे।
UPSC EXAM: शादी की सालगिरह पर मांगा तलाक
शादी के एक साल पूरा होने के बाद जब पति अपनी पत्नी के साथ इस सेलिब्रेट करने गया तो वहां भी पत्नी ने तलाक मांग लिया. और तलाक नहीं देने पर उसने अपने ही पति को झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी भी दी।जब पति ने तलाक से मना कर दिया तो मामला थाने पहुंच गया.और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
UPSC EXAM: पति का ये हैं कहना
UPSC EXAM: पीड़ित पति ने बताया- उसकी पत्नी ने शादी के दूसरे दिन ही उससे तलाक मांग लिया। पत्नी ने कहा- एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे। UPSC परीक्षा में तलाक कोटे में उसको फायदा मिल जाएगा। तुमने UPSC एग्जाम पास करने के लिए पूरी मदद करने का वादा किया था। उसके जवाब नहीं देने पर 3 दिन बाद पत्नी वापस अपने मायके प्रतापगढ़ चली गई।
UPSC EXAM: पत्नी कर रही नौकरी, पति है फोटोग्राफर
UPSC EXAM: जयपुर का रहने वाला उसका पति फोटोग्राफी का काम करता है। पत्नी साल 2022 में TSP कोटे से पहले से ही नौकरी लग चुकी है. लेकिन उसका सपना आईएस बनने का हैं,और वो इसकी तैयारी भी कर रही है.
पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी दोनों की शादी
पढ़ी लिखी युवती और फोटोग्राफर युवक की शादी दोनों की आपसी सहमति से हिंदू धर्म के पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी…घर वालों ने उन्हे उपहार में सारा घर गृहस्थी का सामान भी दिया.शादी के अगले दिन दोनो जयपुर आ गया।और युवक की पत्नि ने अपने पति से तलाक मांगा..
Read More:- लोकसभा चुनाव का चौथा फेज:10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान