Single Papa Series Release: नेटफ्लिक्स पर कुनाल खेमू की एक संघर्ष और कॉमेडी से भरी सीरीज रिलीज हो चुकी है, जिसकी कहानी बेहद अनोखी और मजेदार है। आपने कई मूवीज और सीरियल में मां का प्यार, ममता और इमोशनस देखा होगा लेकिन इसमें एक व्यक्ति सिंगल पिता बनना चाहता हैं, उसे पिता बनने के लिए बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
Read More: Rajnikant 75th Birthday: रजनीकांत का 75वां जन्मदिन आज, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें…
Single Papa Series Release: क्या है इस सीरीज की कहानी?
इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो की 30 साल का है, जिसकी शादी तो होती है लेकिन पिता बनने की जिद की वजह से जल्द ही तलाक हो जाता है। लेकिन तलाक होने के बाद पिता बनने का भूत उस पर और सवार हो जाता है, ऐसे में वो एक बच्चा गोद लेना चाहता है। लेकिन वो कुछ काम नहीं करता बल्कि अपनी हर चीज के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर है। ऐसे में जब एक बच्चा गोद लेने की बात करता है, लेकिन अनाथआलय की मुखिया और उसके माता – पिता, बहन सब इस बात के खिलाफ होते हैं।

Single Papa Series Release: आगे दिखाया गया कि-
सबके खिलाफ होने के बाद भी वो बच्चे को गोद लेने में अड़ा रहता है, अचानक एक दिन उसके गाड़ी मे एक बच्चा आ गिरता है, जिसे वह भगवान की कृपा मान लेता है। फिर वो उस बच्चे को गोद लेना चाहता है, लेकिन यह आसान नहीं होता इसके लिए उसे अपने परिवार और एडॉप्शन ऑफिसर दोनों से डील करना पड़ता है। एक ओर परिवार को बच्चे को गोद लेने की अनुमति लेनी होती है, तो दूसरी ओर एडॉप्शन अधिकारी को साबित करना होता है, कि वो अकेले बच्चे का ख्याल रख सकता है। इसके लिए वो खुद को पूरी तरह बदल देता है, अब परिवार और अनाथालय के ऑफिसर मानते हैं या नहीं इसके लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होती है।
सीरीज की स्टारकास्ट
इस सीरीज को शशांक खैतान, हितेश केवल्य और नीरज उधवानी ने, ने डारेयक्ट किया है। इसकी कहानी इशिता मोइत्रा और नीरज उधवानी ने लिखी है।
लीड रोल में कुनाल खेमू इसके अलावा मनोज पाहवा और आयेशा रजा मिश्रा गौरव के माता पिता की भूमिका में हैं। वहीं नेहा धूपिया अनाथालय की ऑनर होती हैं। ईशा तलवार इसमें कुनाल की पत्नी होती हैं। प्राजक्ता कोली, अंकुर राठी, सुहैल नय्यर और सीरीज में ताजगी लाते हैं। दयानंद शेट्टी नैनी के रूप में कॉमेडी करते दिखाई देते हैं।
जानिए रिव्यू
सीरीज में इमोशन , ड्रामा और संघर्ष दिखाया गया है। अगर आप इमोशनल हैं। फैमिली ड्रामा पसंद करते हैं तो जरुर देखें। अगर एक्शन और रोमांस ज्यादा पसंद है तो ये सीरीज आपके लिए नहीं हैं।
