Border 2 Movie Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की मोस्टअवेटेड फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। वहीं 16 दिसंबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी फौजी के रुप में नजर आएंगे।
इस फिल्म में भी हमेशा की तरह सनी देओल के डायलॉग का धमाका देखने को मिलेगा।
Border 2 Movie Release Date: फिल्म का टीजर हुआ वायरल
बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें दिलजीत, अहान, सनी देओल, वरुण धवन की जोड़ी देखने को मिलेगी। टीजर देखने के बाद लग रहा हैं, इसमें सभी की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। इसमें परिवार से दूर रहकर अपने देश की हिफाजत करते हुए, चारो एक्टर नजर आ रहें है। टीजर देखकर ही लोगों के अंदर देशभक्ति की लहर दौड़ रही है, ऐसे में फैंस भी बड़े बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहें हैं।
Border 2 Movie Release Date-
फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी। गणतंत्र के अवसर पर सिनेमाघरों में देशभक्ति गूंजते दिखाई देगी।

फिल्म की स्टार कॉस्ट
‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तरह ही है, या यूं कहे उसका स्विकल है, इसमें भी सभी एक्टर भारतीय सेना के जवान के रुप में देश की रक्षा करते नजर आएंगे। इसकी स्टार की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल इनके अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन, आन्या सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे।

टीजर देख फैंस ने दिए रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि-
“आवाज कहां तक आनी चाहिए? लाहौर तक?”
‘यह शायद सीमा पर खड़े सैनिकों की आवाज हो…लेकिन सिनेमा के माध्यम से, यह दहाड़ दूर-दूर तक गूंजेगी… न केवल पूरे #पाकिस्तान में, बल्कि खाड़ी देशों में भी। भारत की कल्ट क्लासिक ब्लॉकबस्टर #Border (1997) के सीक्वल #Border2 का टीज़र आज #VijayDiwas के अवसर पर जारी किया गया… और यह जबरदस्त है।
बेहद ऊर्जावान दृश्य, सनी देओल की दमदार आवाज़, हर किरदार का परिचय और रोंगटे खड़े कर देने वाले संवाद… यह टीज़र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है। 2026 के लिए मैं खुद को तैयार कर रहा हूं।’

दूसरे यूजर ने कहा कि-
तगड़ा है BORDER 2 का टीजर🔥🔥#Border2 #Border2Teaser #VijayDiwas pic.twitter.com/DEXk0Z5LW5
— Adil (@_Adil_Waseem) December 16, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा कि-
🔥 GOOSEBUMPS GUARANTEED – #BORDER2 TEASER IS HERE! 🔥
“Aawaz kahaan tak jaani chahiye? LAHORE TAK.”
That one line says EVERYTHING 🇮🇳#Border2Teaser has finally dropped on #VijayDiwas, honouring India’s historic 1971 victory — and the impact is MASSIVE.With #SunnyDeol,… pic.twitter.com/skA3g77JCK
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) December 16, 2025
