UP Warriorz Captain For WPL: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी न ही एलिसा हीली संभालेंगी ना ही दीप्ति शर्मा बल्कि इस बार टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर मेग लैनिंग को बनाया गया है। लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को 3 बार फाइनल तक पहुंचाया है।
बता दें कि, पिछले साल टीम की कप्तानी एलिसा हीली ने संभाली थी, लेकिन वो इंजर्ड हो गई थी, जिसके बाद टीम की कमान दीप्ती को सौंप दी गई थी। लेकिन तब टीम प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना पाई थी।

1.90 करोड़ में लैनिंग को टीम में किया शामिल
पिछले सीजन में लैनिंग दिल्ली टीम की ओर से खेल रही थी, लेकिन इस दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था। ऐसे में जब ऑक्शन हुआ तो यूपी वॉरियर्स मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ में टीम को शामिल कर लिया। हालांकि दिल्ली टीम ने वापस टीम में लेने की कोशिश की थी लेकिन यूपी टीम ने इस मौके का फायदा उठाकर मेग को खरीद लिया।
बता दें कि, बतौर कप्तान मेग लैनिंग ने वो दिल्ली कैपिटल्स को तीन बार फाइनल तक पहुंचा चुकी हैं, हालांकि 2 बार मुंबई के हाथो तो 1 बार बेंगलुरु टीम के हाथो हार का सामना करना पड़ा।

इंटरनेशन क्रिकेट से लैनिंग ले चुकी हैं संन्यास
लैनिंग ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले लिया था। वो बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया टीम को 5 बार T-20 वर्ल्ड कप और2 बार ODI जीता चुकी हैं। वहां उनके संयास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान एलिसा हीली को सौंप दी गई। लेकिन वो 2024 में t-20 और 2025 में वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक भी नहीं पहुंचा पाईं।
लैनिंग का WPL में रिकॉर्ड
मेग लैनिंग अब तक दिल्ली की ओर से खेल रही थी, उन्होंने 27 मैचों में 952 रन बनाए है। वो टूर्नामैंट में तीसरी टॉप स्कोरर रही हैं। यूपी के हेड कोच अभिषेक का लैनिंग को लेकर बयान दिया उन्होंने कहा कि – ‘लैनिंग का अनुभव और शांत स्वभाव उन्हें दुनिया की बेस्ट लीडर बनाता है। वे खेल को अच्छे से समझती हैं और प्रेशर सिचुएशन को संभालना जानती हैं।’
इन प्लेयर्स को टीम में किया शामिल
दीप्ति को UPW ने दीप्ति शर्मा को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि अब तक बड़ी बोली है। इनकी बेस प्राइस 50 लाख थी, इसके बाद DC ने RTM यूज करके उनकी कीमत 3.2 करोड़ कर दी और इसी के साथ दीप्ति की टीम में वापसी हो गई। स्मृति मंधाना के बाद ये दूसरी सबसे मांहगी प्लेयर रहीं। यूपी वॉरियर्स ने मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ में खरीदा।

यूपी नेफीबी लिचफील्ड को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। सोफी एक्लेस्टन को 85 लाख रुपये में खरीदा और किरण नवगिरे को 60 लाख में , हरलीन देओल को 50 लाख में और श्वेता सेहरावत को 50 लाख में टीम में शामिल किया। RTM का यूज कर क्रांति गौड़ को 50 लाख में टीम मे शामिल किया। आशा शोभना को 1.10 करोड़ में खरीदा। प्रतिका को 50 लाख में यूपी ने टीम में शामिल किया

