
UP vs GG WPL 2025
UP vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे सीजन का 15वॉ मुकाबला 3 मार्च सोमवार यानी की आज खेला जाएगा। यह मैचगुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीचलखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
Read More: IND vs NZ Champions Trophy 2025: आखिर विराट कोहली ने अक्षर के पैर क्यों छुएं..
UP vs GG WPL 2025: दोनों टीमों का Wpl 2025 में प्रदर्शन..
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स दोनों टीमों ने अभी तक 5-5 मैच खेले। जिसमें से दोनों टीमों को 2 मैचों में जीत मिली तो वहीं 3 मैचो में करारी हार का सामना करना पड़ा। । यूपी वॉरियर्स की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि गुजरात की टीम भी 4 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों की नजर जीत हासिल कर पाइंट्स बढ़ाने में होगी।
UP vs GG WPL 2025: 16 मार्च को हुआ था UP vs GG के बीच पहला मैच
16 मार्च को दोनों टीमों गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच WPL 2025 में वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में पहली बार टक्कर हुई थी, जहां गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। यूपी ने बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स को 144 रन का टारगेट दिया था। जिसे गुजरात जायंट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी।
यूपी वारियर्स विमंस
दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, चिनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।
गुजरात जायंट्स विमंस
एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील।