UP vs GG WPL 2025 3rd match: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का तीसरा मुकाबला 16 फरवरी यानी की आज खेला जा रहा है। यह मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। और यूपी ने गुजरात जायंट्स को 144 रन का टारगेट दिया था। जिसे गुजरात जायंट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर जीत दर्ज की।

UP vs GG WPL 2025 3rd match: गुजरात जायंट्स टीम का प्रदर्शन..
144 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात से लौरा वोल्वार्ट और बेथ मूनी ओपनिंग आईं। गुजरात का शुरुआत में खराब प्रदर्शन रहा। मूनी और हेमलता खाता खोले ही बगैर आउट हो गई। वोल्वार्ट ने 24 गेंद पर 22 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। गार्डनर ने 52 रन बनाए। ग्रेस हैरिस को भी 1 विकेट मिला। डॉटिन 33 और हरलीन देओल 34 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए
एश्ले गार्डनर ने फिफ्टी की पूरी…
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 28 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली थी। एश्ले ने 32 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्को के साथ 52 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गई थी। उन्हें ताहलिया मैक्ग्रा ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कराया। डॉटिन 33 और हरलीन देओल 34 रन बनाकर नॉटआउट रहीं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
UP vs GG WPL 2025 3rd match: यूपी वॉरियर्स टीम का प्रदर्शन
यूपी वॉरियर्ज से किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ओपनिंग करने उतरीं थी। किरण नवगिरे ने 8 गेंद पर 3 चौके लगाकर 15 रन बनाए। वृंदा दिनेश 6 रन, उमा छेत्री 27 गेंद पर 4 चौके लगाकर 24 रन बनाए, मैक्ग्रा खाता नहीं खोल सकीं, हैरिस 4 रन , श्वेता ने 18 गेंद पर 1 चौका लगाकर 16 रन, साइमा ठाकोर 15, सोफी एक्लेस्टन 2 रन, वहीं दीप्ति ने 27 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने पारी में 6 चौके लगाए। एलाना किंग 19 बनाकर नॉटआउट रहीं।
गुजरात से प्रिया मिश्रा को 3 विकेट मिले। डिएंड्रा डॉटिन और एश्ले गार्डनर को 2-2 विकेट लिए। काशवी गौतम ने 1 विकेट लिया। 1 बैटर रनआउट भी हुईं।
गुजरात जायंट्स विमंस
एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, शबनम शकील।

यूपी वारियर्स विमंस
दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, चिनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।

