रेलवे के नियम कानूनों को दे डाली चुनौती
UP Viral News:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है की हमीरपुर के जिला मुख्यालय के यमुना और बेतवा नदी के संगम में बने रेलवे पुल के ब्रीज में हमीरपुर जिले के देवगांव निवासी नित्या पांडेय नामक युवती द्वारा डांस करते हुए वीडियो फिल्माया गया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया ,जब की रेलवे ब्रीज में किसी भी आम इंसान का आना जाना प्रतिबंधित होता है,इसके वावजूद एक रील के लिए युवती ने यहां भी वीडियो बनाकर रेलवे के नियम कानूनों को चुनौती दे डाली।

युवा रील के लिए डाल रहे जाेखिम में जान
UP Viral News:आपाकाे बता दें की इंस्ट्राग्राम और फेसबुक सरीखे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में रील बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवा अपनी जान से खिलवाड करने से भी बाज नही आ रहे हैं,यूपी के हमीरपुर जिले की एक युवती का रेलवे ब्रीज पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमे वो रेलवे ब्रीज से होकर गुजरी रेल पटरी में डांस करते हुए वीडियो बना रही है इस वीडियो को अभी तक सैकड़ो लोग देख चुके है और लोग जान जोखिम में डाल कर इस तरह के वीडियो न बनने की सलाह दे रहे है !
