उत्तरप्रदेश के झांसी में एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई वहीं आपको बता दे कि झांसी निवासी आदित्य गुप्ता अपनी इंडिका कार से गुरसराय से झांसी आ रहे थे तभी अचानक बंगरा बंगारी गांव के पास उनकी कार से दुर्गंध आने लगी।
धू धू कर जली कार
दुर्गंध देख आदित्य ने अपनी कार को साइड में लगाकर रोक दिया और गाड़ी से उतर कर गाड़ी का बोनट खोला तो कार में से तेज धुआं निकलने लगा जब तक आदित्य कुछ समझ पाता कि इतने में अचानक कार में आग लग गई बीच सड़क पर कार धू धू कर जलने लगी।
आनन फानन में आदित्य ने कार से दूर भाग कर अपनी जान बचाई और कार के अंदर रखे गाड़ी से संबंधित सारे कागज सहित पूरी कार जल गई।
पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई कार
राहगीरों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंची तब तक कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
Avoid Offering Freebies That Can Hurt State’s Fiscal Health: EC