कराई जा रही थी बच्चाें से मजदूरी

UP News:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है,बताया जा रहा है वन विभाग की नर्सरी में बच्चों द्वारा गाड़ी से पेड़ पौधे उतारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है,वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मासूम बच्चे ट्रक से पेड़ पौधे उतार रहे हैं।
UP News:विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नर्सरी में बाहर से पौधे आए थे।जिन्हें वन विभाग की नर्सरी में मजदूरों द्वारा उतारा जा रहा था।लेकिन मजदूरों के बच्चाें ने खेल-खेल में गाड़ी से पेड़ पौधे उतारना शुरू कर दिया।बच्चों द्वारा मजदूरी नहीं कराई जा रही थी।
बच्चों ने खेल-खेल में उतारे पेड़ पौधे

UP News:आपाकाे बता दें की वन विभाग के बेतवा पौधशाला हमीरपुर रेंज में बाहर से ट्रक में लोड होकर आए पेड़ पौधों को मासूम बच्चे ट्रक से नीचे उतार रहे थे।बच्चों द्वारा ट्रक से पेड़ पौधे उतारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद।वन विभाग में हड़कंप मच गया।जबकि बच्चों से मजदूरी कराना बाल श्रम अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन किया गया है।
UP News:इसके बावजूद बच्चों द्वारा पेड़ पौधे उतारे जाने के मामले में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पेड़ पौधे उतारने के लिए कर्मचारी या लेबर लगाए जाते हैं।बच्चों से कार्य नहीं कराया जा रहा था।काम में लगे मजदूरों के बच्चों द्वारा खेल-खेल में पेड़ पौधे उतार रहे थे। जबकी वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है की बच्चे गाड़ी से पेड़ पौधे को उतारने में लगे हुए हैं और वीडियो बनाए जाने के दौरान बच्चों से कराई जा रही मजदूरी का कार्य बंद करा दिया गया था।
लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होती है या नहीं?

UP News:बताया जा रहा है की वन विभाग हमीरपुर के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बच्चों से मजदूरी कराकर श्रम कराया जा रहा है।जिन हाथों में कागज कलम की पोथी होनी चाहिए।जिन बच्चों का भविष्य संभारने में सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित कर रही हैं।बच्चे देश का भविष्य है।लेकिन बच्चों का भविष्य बनाने की जगह बच्चों से दिन दहाड़े मजदूरी कराई जा रही है। लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि वन विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होती है या नहीं?
