
UP Family Dispute Poison Case :- जबकि महिला और दूसरी बेटी की हालत गंभीर है. घटना पति-पत्नी के बीच घर की गंदगी को लेकर हुई विवाद के बाद घटी.
घर के छोटे-छोटे विवाद कभी कभी इतना बड़ा रूप ले लेते है कि परिवार खत्म हो जाए ऐसा ही कुछ बंदा के स्वराज कॉलोनी का है. पति से विवाद के बाद पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया. राजेश की पत्नी माला सविता अपनी दो बेटियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं. शुक्रवार को जब वे घर लौटीं, तो घर में सामान बिखरा हुआ और गंदगी फैली हुई देखकर गुस्सा आ गईं. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी. पति राजेश का कहना है कि जब माला ने घर की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई, तो उन्होंने भी जवाब दिया कि हम होटल देखें या घर? गंदा है तो साफ कर लो. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि माला ने गुस्से में आकर अपनी दोनों बेटियों के साथ जहर खा लिया.
जहर खाने के बाद बिगड़ी हालत
जहरीला पदार्थ खाने के कुछ ही देर बाद मां और दोनों बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक बेटी को मृत घोषित कर दिया. जबकि, मां और दूसरी बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही ASP शिवराज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
ASP ने बताई वजह
UP Family Dispute Poison Case: ASP शिवराज ने बताया कि…
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला
और उसकी दो बेटियों द्वारा जहर खाने की सूचना मिली,
जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,
इलाज के दौरान एक बेटी की मौत हो गई.
मां और दूसरी बेटी का इलाज चल रहा है.
पारिवारिक कलह के चलते यह घटना हुई है.
जांच के बाद जो भी आगे की कार्रवाई आवश्यक होगी की जा रही है.
