E-बसों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैक्ट्री में E-बसों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी और राजनाथ सिंह के साथ ई-बस में सफर भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हिंदुजा ग्रुप और अशोक लीलैंड के सफर पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।


‘अपने हथियार खुद बना रहा भारत’
उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – अब भारत कमजोर भारत नहीं रहा। हम अपने हथियार खुद बना रहा है, और उत्तर प्रदेश नेतृत्व कर रहा है। हमारी सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर बनाया। इसका मतलब है कि सेना के लिए हथियार, गोला-बारूद और लड़ाकू उपकरण बड़े पैमाने पर हमारे प्रदेश में बनेगा।
मात्र 18 महीनों में एक विश्वस्तरीय प्लांट…
ये डबल इंजन सरकार की फास्ट ट्रैक अप्रूवल प्रणाली और सुशासन का भी एक प्रमाण है… pic.twitter.com/tTQ7N0SJf1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2026
UP Defense Corridor Initiative: CM योगी की तारीफ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CM योगी आदित्यनाथ की पहल की भी तारीफ की। राजनाथ सिंह ने CM योगी की तारीफ करते हुए कहा कि, ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में बनती है और इसके लिए सीएम की पहल सराहनीय है। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराना हो, मौके पर जाकर निरिक्षण करना हो, समय सीमा में बनवाकर तैयार करवाना हो, इन सभी के लिए मैं उनकी प्रशंसा करना चाहता हूं।
मैं योगी जी के बारे में कह सकता हूं,
मैं समझता था कि आप राजनीति के ही माहिर हैं, लेकिन मैं तो इस नतीजे पर पहुंच गया कि आप तो अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं: माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी pic.twitter.com/Jrt2see6MV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2026
UP अब बीमारू राज्य नहीं – CM
UP Defense Corridor Initiative: वहीं CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश अब उत्सव का प्रदेश बन चुका है। UP अब बीमारू राज्य नहीं है, बल्कि सबसे ज्यादा Revenue वाला प्रदेश बन चुका है।
