UP CRIME: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तारयूपी के उन्नाव,बीघापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से वसूली करता था। आरोपी की पहचान शिवबक्श 26 वर्ष, निवासी निवाजी खेड़ा थाना सरेनी जनपद रायबरेली के रूप में हुई है।
7 हजार नगद,नकली पहचान पत्र मिला
UP CRIME: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तारआपको बतादें कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, मोनोग्राम, जैकेट, जूते, लाल बेल्ट, एक कैप, पीतल का ताज, नकली पहचान पत्र, रोहित सिंह नाम की प्लेट, उत्तर प्रदेश पुलिस के बैच, 7300 रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP 33 ए एन 9765 बरामद की है।
आरोपी लंबे समय से अवैध गतिविधि में लिप्त था
UP CRIME: पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला युवक गिरफ्तारइस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में लिप्त था। बीघापुर पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।इस सफलता के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।