सीएम योगी ने गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
UP CM Gorakhpur Visit: खबर यूपी के गोरखपुर से है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित पंत पार्क में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री, पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभा को संबोधित किया।
संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा
जानकारी के लिए बतादें की अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि है और इस अवसर पर हम उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा को याद करते हुए उन्हें प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कुशल वक्ता, नेता और प्रशासक थे, जिनका योगदान देश और प्रदेश दोनों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण था। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

जनता दरबार में सीएम ने सुनी लोगों को समस्याएं
दरअसल यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना और भरोसा दिलाया कि जल्द आपकी समस्या दूर होगी। इसके अलावा सीएम ने दूसरे के दौरान पंडित पंत के महान कार्यों और उनके नेतृत्व की सराहना की और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणा का स्रोत बताया।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
सीएम ने आगरा मंडल के युवाओं को टूल किट वितरण किया

UP CM Gorakhpur Visit: इसके अलावा सीएम योगी ने आगरा मंडल के 1 हजार युवाओं को आज ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत ऋण का चेक एवं @UP_ODOP के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया। साथ ही सीएम ने कहा कि युवा देश की ऊर्जा के प्रतीक हैं। आज 1 हजार नए युवा उद्यमी प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए तत्पर होकर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम ने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
