up cabinet meeting : हाथरस में मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई जमीन
up cabinet meeting : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई यूपी कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से 13 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। यह फैसले राज्य के सामाजिक, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।
🔑 मुख्य फैसले इस प्रकार हैं
✅ PRD जवानों का भत्ता ₹105 बढ़ाया गया
अब 34,000 प्रांतीय रक्षक दल (PRD) स्वयंसेवकों को ₹270 की जगह ₹375 प्रतिदिन भत्ता मिलेगा।
🏥 हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना
मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के तहत हाथरस में कॉलेज निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी गई।
🧠 अयोध्या में डे केयर स्कूल की स्थापना
मंदबुद्धि बच्चों के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को 4,000 वर्ग मीटर भूमि दी गई।
🛣 NHAI बनाएगा यमुना एक्सप्रेसवे-ईस्टर्न पेरिफेरल इंटरचेंज
अब इस प्रोजेक्ट को यीडा (YEIDA) की बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पूरा करेगा।
🏘 टाउनशिप परियोजनाओं में गृह कर व जल कर संबंधी बदलाव
2005, 2014 और 2023 की टाउनशिप नीतियों के तहत गृह कर व जल कर में नए प्रावधान लागू होंगे।
🚛 परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव
परिवहन विभाग के विभिन्न करों में संशोधन की अधिसूचना जल्द जारी होगी।
🧵 हैंडलूम और गारमेंट उद्योग को अनुदान
उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के अंतर्गत छूटी हुई इकाइयों को अनुदान मिलेगा।
🟢 सरकार का उद्देश्य
इन फैसलों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार का फोकस नागरिक सुविधाओं, सामाजिक कल्याण और आर्थिक विकास पर है। खासकर स्वास्थ्य और दिव्यांगजनों के लिए लिए गए निर्णय सराहनीय हैं।
Read More:- Ghibli AI Portrait Privacy Issues : घिबली एआई जेनरेटर पर सेल्फी अपलोड करने से पहले सोचें
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
